उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसइ की तर्ज पर फैसला, तकनीकी संस्थानों की परीक्षा स्थगित

0
242

 

द लीडर देहरादून

कोरोना बेकाबू है और जहां जमावड़ा है वहां तेजी से फैल रहा है। यही सब देख कर उत्तराखंड में तकनीकी संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसइ की तर्ज पर कराने की संस्तुति हो चुकी है। घोषणा आज ही हो सकती है।

बोर्ड परीक्षा संबंधी पत्रावली में लिखा है कि 10वीं की परीक्षा निरस्त की जाएंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाएगा। सीबीएसई (CBSE) और सीआइएससीई ( CISCE) भी 10वीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर चुका है। उत्तराखंड में मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है। यहां आनलाइन पढ़ाई होगी।
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि फाइनल निर्णय के लिए दो दिनों पूर्व ही मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए अन्य कोई विकल्प नहीं है। 12वीं की परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा से 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा।

तकनीकी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि 22 अप्रैल 2021 को नियत की गई थी। परीक्षा नियंक्षक पीके अरोड़ा के मुताबिक परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी थी। इसकी समय सारणी भी वेबसाइट में डाल दी गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते अब परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया है। सेमेस्टर परीक्षा दो मई तक स्थगित की गई हैं। नई परीक्षा की तिथि और समय सारणी शीघ्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here