#BengalElection : बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी हुआ मतदान, दो मई को आएंगे नतीजे

0
246

कोलकाता। कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण के तहत 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। इस चरण में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार 307 मतदाता 342 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस चरण में जलपाईगुड़ी की सात सीटों, कलिंपोंग की एक सीट, दार्जिलिंग की पांच सीटों, नदिया की आठ सीटों, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों, पूर्व बर्धमान की आठ सीटों पर वोटिंग हुई है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ है।

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर, यूपी में 24 घंटे में 27,357 नए मरीज, रेल यात्रा पर ब्रेक

शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान

पांचवें चरण की 45 सीटों पर शाम पांच बजे तक 78.36 फीसद मतदान हुए हैं।

4:13 बजे तक इतनी प्रतिशत वोटिंग

पांचवें चरण की 45 सीटों पर आज बंगाल में शाम 4:13 बजे तक 69.40% मतदान हुए हैं।

सवा 3 बजे तक 62.40 फीसदी मतदान

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दोपहर सवा 3 बजे तक 62.40 फीसदी मतदना हुआ है।

दोपहर 1:30 तक 55% वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में दोपहर 1:34 बजे तक 54.67 फीसदी मतदान हुए हैं।

यह भी पढ़े: भोपाल के अस्पताल से चोरी हुई 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन, मचा हड़कंप

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन

इस दौरान अधिकतर मतदान केंद्रों पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए। वहीं चौथे चरण के चुनाव के बाद आयोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। लेकिन इसके बाद भी टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। मिनाखान में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि यहां बम से हमला किया गया है, जिसमें टीएमसी के एक कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है।

बंगाल में चौथे चरण में 75.93 फीसदी मतदान

बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कई जगहों पर हिंसा हुई। चुनाव आयोग के अनुसार 75.93 फीसद मतदान हुआ। कूचबिहार जिला के अंतर्गत शीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहोल बना रहा। यहां बूथ 126 पर भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े: क्या बन पाएगी बंगाल में भाजपा की सरकार ? पीएम ने खुद दिया जवाब

तीसरे चरण में 82.33 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 82.33 फीसदी मतदान हुआ।  31 विधानसभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई। इस दौरान 205 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में बंद हो गया है.  वोटिंग वाली कुल 31 सीटों में से 16 सीटें दक्षिण 24 परगना, 7 सीटें हावड़ा और 8 सीटें हुगली जिले में हैं. यह संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और इन इलाकों में टीएमसी (TMC) की जबरदस्त पकड़ मानी जाती रही है.

दूसरे चरण में 80.43 फीसदी मतदान

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चार जिलों की कुल 30 सीटों के लिए वोट डाले गए। इनमें पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। कई जगहों पर हिंसा के बीच शाम साढ़े पांच बजे तक 80.43 फीसद मतदान हुआ है। पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए। नंदीग्राम में काफी तनावपूर्ण माहौल बना रहा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यहां के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से लोगों को लाकर नंदीग्राम में अशांति फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़े: क्‍यूबा पर अब नहीं रहेगी कास्त्रो परिवार की छाया, राउल देंगे इस्‍तीफा

पहले चरण में 79.79 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण पहले चरण में 79.79 फीसदी मतदान हुआ। इस बीच राज्य की सत्तासीन पार्टी टीएमसी ने मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी के आरोप लगा दिए हैं। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वोटिंग के आंकड़े बदलना ईसी के डेटा पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़े: #DelhiCorona : JNU में कोरोना के 11 नये मामले, छात्रों से हॉस्‍टल खाली करने की अपील

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here