NADA ने किया पहलवान बजरंग पूनिया को सस्पेंड,जानें वजह

0
39

द लीडर हिंदी: भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया मुश्किलों में फंस गए हैं. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबीक बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया.

वही नाडा का कहना है कि बजरंग ने नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) इस मामले में नाडा द्वारा उसे ‘अंधेरे में’ रखने का आरोप लगाते हुए विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) से शिकायत करने की बात कर रहा है.

बता दें बजरंग को 23 अप्रैल को नाडा ने अस्थायी निलंबन सौंपा था. उन्हें आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के लिए 7 मई तक अपना जवाब भेजने को कहा गया था. बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पुरुषों की राष्ट्रीय टीम चुनने के लिए ट्रायल 10 मार्च को सोनीपत में आयोजित किया गया था और बजरंग अपना मुकाबला हारने के बाद मूत्र का नमूना दिए बिना ही प्रतियोगिता स्थल से चले गए थे. बजरंग ने अपने निलंबन पर कहा कि उन्होंने कभी भी नाडा अधिकारियों को अपना नमूना देने से इनकार नहीं किया. बजरंग अगर तय समय में अपना जवाब देने में असफल रहते हैं तो वह पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.