दिल्ली वालों को जान की नहीं ‘जाम’ की फिक्र! महिला बोली- मुझे इंजेक्शन से नहीं…अल्कोहल से होगा फायदा

0
228

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना पर काबू के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदम उठाने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार ने छह दिन का मिनी लॉकडाउन लागू कर दिया है. लेकिन लॉकडाउन की खबर के बाद शराब की दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई देने लगी है.

यह भी पढ़े: राहत: ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू, अब नहीं होगी ऑक्सीजन की दिक्कत

शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़

यह लॉकडाउन आज रात दस बजे से लेकर सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, लॉकडाउन की खबर से शराब के शौकीनों की बेचैनी बढ़ गई और शराब की दुकानों के बाहर भीड़ दिखाई देने लगी है.

कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

बता दें कि, लॉकडाउन के ऐलान के बाद आनंद विहार में एक ठेके पर शराब खरीदने बड़ी संख्या में लोग पंहुचे और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम भूल गए. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की कोशिश करते हुए देखे गए हैं.

यह भी पढ़े: जांच रिपोर्ट आती रहेगी, कोरोना के लक्षण हैं पकड़िए 7 दवाओं के पैकेट

हमें इंजेक्शन नहीं, शराब फायदा करेगी

एक मीडियाकर्मी ने जब महिला से पूछा कि, आप किसलिए शराब लेने आईं हैं, तब महिला ने कहा कि ‘इंजेक्शन फायदा नहीं करेगी, ये शराब फायदा करेगी. महिला ने कहा कि, जितनी शराब बिकेगी, उतने ही शराब पीने वाले लोग ठीक रहेंगे.

शराबियों पर पड़ेगा लॉकडाउन का असर

महिला ने यह भी कहा कि, लॉकडाउन का असर शराबियों पर पड़ेगा. हमें दवाई से नहीं, शराब से फायदा होगा. इतना ही नहीं महिला ने यह भी कहा कि, मुझे शराब पीते हुए 35 साल हो गए हैं. मैंने इसके अलावा कोई और डोज नहीं ली. लॉकडाउन लगने की बात पर महिला ने कहा कि, बस ठेके खुले रहने चाहिए.

यह भी पढ़े: अनुष्का सेन ने Instagram पर खोला पर्सनल लाइफ का राज कि उन्हें कौन सी दो चीजें हैं बेहद पसंद

कई जगह दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें

यही नहीं, आनंद विहार के अलावा खान मार्केट, गोल मार्केट, खानपुर, तुगलकाबाद, रोहिणी समेत दिल्लीन में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. जबकि इस दौरान अधिकांश जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं.

इस भीड़ ने पुरानी यादें की ताजा

यकीनन इस नजारे ने पहले वाले लॉकडाउन की यादों को ताजा कर दिया है. बता दें कि, पहले लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों पर जमकर भीड़ दिखी थी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए दिल्ली पुलिस को कई जगह लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. जब पुलिस की कार्रवाई के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान कर दिया था.

यह भी पढ़े: इमरान के लिए सिरदर्द बना टीएलपी पुलिस वाले बंधक,हिंसक झड़पें, सोशल मीडिया पर पाबंदी

हालांकि कुछ समय बाद शराब की कीमतों के इजाफे के अलावा कई सारी पाबंदियां के साथ दुकानों को खोला गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here