कोरोना वैक्सीन की बजाय लगा दिया रेबीज का टीका, फिर क्या हुआ देखिए

0
245

शामली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. और सीएमओ से मामले की शिकायत की. बता दें कि, शामली के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने आई तीन बुजुर्ग महिलाओं को रेबीज का टीका लगा दिया गया. जब एक महिला की तबीयत खराब हुई तब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का पता चला. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना का कोहराम, जगह-जगह बेकाबू भीड़, दुनिया में 7वें नंबर पर महाराष्ट्र 

बताया जा रहा है कि, तीनों महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाने के लिये पंहुची थी. आरोप है कि, स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने तीनों महिलाओं को बाहर से 10-10 रूपये की खाली सिरिज मंगाकर रेबीज का टीका लगाकर अपने घर चले जाने को कह दिया. शिक्षा का अभाव होने पर महिलाएं अपने घर वापस आ गई.

टीकाकरण के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी

टीका लगवाने के बाद जब बुजुर्ग महिला सरोज घर पहुंची तो उनकी तबीयत खराब हो गई. महिला को तेज चक्कर आने के साथ ही घबराहट शुरू हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में निजी डॉक्टर के पास बुजुर्ग को इलाज के लिए ले गए. परिजनों ने डॉक्टरों को टीकाकरण की पर्ची दिखाई. पर्ची देख डॉक्टरों के होश उड़ गए. निजी डॉक्टर ने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को कोरोना का टीका नहीं बल्कि रेबीज का टीका लगाया गया है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया. और मामले की शिकायत सीएमओ से की.

यह भी पढ़े: Exclusive : क्या आप जानते हैं आपकी गाढ़ी कमाई कैसे बर्बाद की जाती है 

बता दें, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब यूपी में कोरोना से हालात बेकाबू हो चले है. लगातार कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे है. इसके बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश इस वक्त उन राज्यों में शामिल है, जहां पर कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है.

बीते दिन यूपी में 8 हज़ार से अधिक कोरोना के केस पाए गए, जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूपी में अब एक्टिव केस की संख्या भी 40 हज़ार के करीब पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ही यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. रात के दस बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के बाहर निकलने पर मनाही है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना केसों में उछाल, एक दिन में 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here