#CoronaVirus: कोरोना केसों में उछाल, एक दिन में 1,31,968 नए मामले, 780 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने अपनी जान गवा दी. जिसके बाद देशभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 1,31,968 नए मामले सामने आए है. जिससे हर कोई सहम गया है.

यह भी पढ़े: ईस्टर हमले के दो साल :श्रीलंका में 11 इस्लामिक संगठनों पर प्रतिबंध 

बता दें, कोरोना वायरस से अब तक 1,19,13,292 लोग ठीक भी हो चुके हैं, और इस वक्त देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 9,79,608 है. चौथी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.

देश में कोरोना की स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292

कुल एक्टिव केस- नौ लाख 79 हजार 608

कुल मौत- एक लाख 67 हजार 642

कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 डोज दी गई

यह भी पढ़े: इंडियन आइडल 12 पर ग्रहण, पवनदीप भी कोरोना की चपेट में 

कुछ राज्यों में हालात बदतर

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए. इसके साथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई. इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं.

37 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 8 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 36 लाख 91 हजार 511 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े: अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड और इंदौर के बब्लू को मास्क न लगाने पर पीटती पुलिस-दोनों घटनाओं में आपने क्या समानता देखी 

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 7 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम ने जताई चिंता

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्ध स्तर पर काम करना आवश्यक है. उन्होंने राज्यों से निषिद्ध क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और जांच में तेजी लाने को कहा. मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पिछले साल बगैर टीके के कोविड-19 से लड़ाई जीती थी, इसलिए आज भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़े: ख्वाजा मुईनुद्​दीन चिश्चती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रोफेसर अनिल शुक्ल 

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…