ख्वाजा मुईनुद्​दीन चिश्चती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रोफेसर अनिल शुक्ल

0
287
Khwaja Muinuddin Chishti Language University VC Professor Anil Shukla

द लीडर : लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्​दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल गए हैं. यूपी की राज्यपाल (कुलाधिपति) आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल शुक्ल को कुलपति नियुक्त किया है. बुधवार को राजभवन से इसका आदेश जारी हो गया है. राज्यपाल के अपर मुख्य मुख्य सचिव अशोक कुमार गुप्ता के हवाले से जारी आदेश में प्रोफेसर शुक्ल की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए हुई है.

प्रोफेसर शुक्ल लखनऊ विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग में तैनात हैं. साल 2017 से 2020 तक वह महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं. पिछले साल कार्यकाल समाप्त होने पर वह लखनऊ यूनिवर्सिटी लौटे थे. अब एक बार फिर उन्हें कुलपति पद का दायित्व मिल गया है. उनकी नियुक्ति पर लखनऊ, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने बधाई दी है.

अभी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय-लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, ख्वाजा मुईनुद्​दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का कार्यभार संभाले हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here