लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, जानिए दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग ग्राफ

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है.दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे. आज दूसरे चरण का मतदान है. इसके बाद अगला चरण 7 मई को होगा. फिर 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.ईवीएम में 2024 का फैसला बंद हो जाएगा. लेकिन उससे पहले जाते है 1 बजे तक कहां कितनी प्रतिशत मतदान पड़े.

दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.1% वोटिंग हुई है. दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 53.09% और मध्‍य प्रदेश में 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 25.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, तो वहीं, बिहार में 21.4 फीसदी, जम्‍मू-कश्‍मीर में 25.6 प्रतिश और मध्‍य प्रदेश में 28.8% वोटिंग हुई है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इस दौरान 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट सहित 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें मणिपुर बाहरी सीट के तहत कुछ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है.

वही दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं.इसके साथ ही शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है. वही मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें वैसे तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान हो रहा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं. उसके मुताबीक 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं और 20-29 साल के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं.इन राज्यों में चुनाव के बाद सभी को 4 जून का इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/supreme-court-rejected-all-the-petitions-elections-in-the-country-will-be-held-through-evm-only-not-through-ballot-paper/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…