पटना में फिर बड़ी घटना, सिलेंडर ब्लास्ट होने से 50 लोग झुलसे

0
18

द लीडर हिंदी: पटना से फिर बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है. मसौढ़ी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. 50 लोग झुलस गए.सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को पटना एम्स भेजा गया है.मिली जानकारी के मुताबीक राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में 50 लोग जख्मी हुए हैं. चपौर गांव में यह हादसा खाना बनाने के दौरान ये हुआ. जिससे 6 घरों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि संतलाल पासवान के घर में सबसे पहले सिलेंडर में आग लगी थी, जिसे देखने के लिए भीड़ वहां जमा हो गई. अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग देखते ही देखते आसपास के घरों में फैल गई.

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए, इसी बीच सिलेंडर विस्फोट कर गया जिसमें 50 लोग घायल हो गए. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझा ली गई है, लेकिन हादसा काफी बड़ा है और इसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है.

आपको बता दें इस घटना में 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं मामूली रूप से झूलसे लोगों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम चल रहा है. वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वहीं इस भीषण अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. एक पीड़ित का कहना है कि आगलगी में घर का सारा सामान जल गया है और 8 सदस्य भी झुलस गए हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/today-the-prime-minister-will-do-a-road-show-riding-on-a-saffron-chariot-in-nathnagar/