बरेली में करोड़ों की वक़्फ़ जायदाद पर क्यों है तनातनी- पढ़ें ये ख़बर

0
19

द लीडर हिंदी: गुज़रे दौर में रुहेलखंड की राजधानी रहा बरेली वक़्फ़ जायदादों से सरसब्ज़ है. क़ब्जों को लेकर एक नहीं अनगिनत शिकायतें हैं. ऐसा ही एक वक़्फ़ मुहम्मद रफ़ीक वक़्फ संख्या 96-Ex II है. मुहम्मद रफ़ीक़ जमींदार थे. और मंदिर बनवाने को लेकर चर्चित चुन्ना मियां के ख़ानदान से थे. उन्होंने आज़ादी से पहले नीम की चढ़ाई पर क़रीब 800 वर्ग मीटर का मकान और पीलीभीत बाईपास पर परतापुर जीवन सहाय में 12 बीघा ज़मीन वक़्फ़ की थी. ज़मीन और मकान की मौजूदा क़ीमत आंकें तो सवा तीन करोड़ से ज़्यादा होगी. इसी वक़्फ़ को लेकर कांग्रेसी नेता सलीम क़ुरैशी मुन्ना और मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान की अगुवाई वाली आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रवक्ता डॉ. नफ़ीस ख़ान में तनातनी चल रही है.

दोनों परिवारों के बीच मुहल्ला मलूकपुर बाज़दारान में फौजदारी भी हो चुकी है. इस विवाद का पहला मुक़दमा डॉ. नफ़ीस ख़ान की तरफ़ से दर्ज कराया गया. जवाब में कोर्ट के आदेश पर IMC प्रवक्ता के दोनों बेटों समेत कुछ अन्य पर क़िला पुलिस को मुक़दमा दर्ज करना पड़ा. उसकी तफ़्तीश चल रही है. इस बीच कोर्ट के निर्देश पर क़िला पुलिस ने एक और मुक़दमा दर्ज किया है. इसमें डॉ. नफ़ीस के बेटे नोमान ख़ान और फ़रहान ख़ान के साथ तसलीम मियां, वासिफ़ यार ख़ान, शहज़ाद को भी नामज़द कराया गया है.

यह कहते हुए कि इन सभी ने लखनऊ वक़्फ़ बोर्ड में झूठी अर्ज़ी दी की वक़्फ़ मुहम्मद मुहम्मद रफ़ीक के ख़ानदान का कोई फ़र्द ज़िंदा नहीं है. तब वक़्फ़ बोर्ड से एक कमेटी बना दी गई. एक फ़र्जी किरायानामा फ़रहान और नोमान के नाम तैयार कर लिया गया. इसके लिए फ़र्ज़ी नोटरी भी तैयार की गई थी. इस तरह इन्होंने परतापुर जीवन सहाय की प्रापर्टी का लोगों को किरायेदार बताना शुरू कर दिया.

जब मुतवल्ली साजिदा अख़्तर, जो कि कांग्रेस नेता मुन्ना क़ुरैशी की पत्नी हैं. उन्होंने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया. कहा गया कि पति को जान से मार देंगे, तुम्हें वक़्फ़ से हटवा देंगे. दूसरी तरफ डॉ. नफ़ीस ख़ान का कहना है कि साजदा अख़्तर वक़्फ की मुतवल्ली नहीं रहीं, उनके आदेश को वक़्फ़ बोर्ड के विधि अधिकारी अब्दुल मुबीन ख़ान ने स्टे कर दिया है. ऐसे में उन्हें मुक़दमा दर्ज कराने का अधिकार ही नहीं है. दूसरे उनका किरायेनामे को फ़र्ज़ी बताना भी ग़लत है. ख़ैर पुलिस इस मामले की पहले से ही तफ़्तीश कर रही है. लेकिन लगातार मुक़दमे दर्ज होने से मामला तूल पकड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-https://cloud.tnewstraffic.com/?news&s