सीरियाई विद्रोहियों का यूक्रेन को संदेश: ‘हार मत मानो, जीत हमारी है’

0
413

सीरिया के इदलिब में मंगलवार को विद्रोही एन्क्लेव में हजारों प्रदर्शनकारी जुटे और सरकार विरोधी विद्रोह के 11 साल पूरे होने पर एकजुटता जताने के साथ यूक्रेन पर रूसी आक्रमण पर आक्रोश जाहिर किया। उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब के मुख्य चौराहे पर 5 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने भागीदारी की, जो बीते कई महीनों में संकटग्रस्त इलाके में सबसे बड़ी रैली मानी जा रही है। (Syrian Rebels Message Ukraine)

प्रदर्शन में शामिल तमाम प्रदर्शनकारियों का मानना रहा कि यूक्रेन में सीरियाई सरकार के मुख्य सहयोगी रूस द्वारा शुरू किया गया युद्ध उनकी लड़ाई से जुड़ी हुई है, लिहाजा रूस का विरोध उनके विद्रोह को नए मुकाम पर ले जा सकता है।

इदलिब शहर के मुख्य चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन में यूक्रेनी झंडे भी दिखाई दे रहे थे, जो यूक्रेनी लोगों के साथ एकजुटता जाहिर कर रहे थे और पुतिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शन में शरीक हुए इदलिब अस्पताल में काम करने वाले अली हमौश ने कहा, “अस्पतालों को सीमेंट ब्लॉक से मजबूत करना होगा, दुश्मन पुतिन नागरिकों, घायल लोगों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करते हैं।”

चिकित्सकों और मानवाधिकार समूहों के अनुसार, रूसी विमानन ने सीरिया में चिकित्सा सुविधाओं को बार-बार निशाना बनाया है। पिछले हफ्ते यूक्रेन के शहर मारियुपोल में रूस की स्ट्राइक से एक बाल चिकित्सा अस्पताल प्रभावित हुआ था, जिससे पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराध का माहौल बन गया और खलबली मच गई।

असद उन कुछ राष्ट्राध्यक्षों में शामिल हैं जिन्होंने यूक्रेन पर पुतिन के आक्रमण का खुलकर समर्थन किया है।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा, मॉस्को मौजूदा हाल में सीरिया में नियमित सेना और मिलिशिया समूहों से हजारों लड़ाकों की भर्ती कर रहा है, जिन्हें यूक्रेन में संभावित तैनाती के लिए तैयार किया जा रहा है।

रूसी सैनिकों और पुतिन के कड़े प्रतिरोध ने भीड़ में काफी जोश भर दिया, जिसके पास हाल के वर्षों में खुश होने की कोई वजह नहीं है। (Syrian Rebels Message Ukraine)

प्रदर्शनकारी सलवा अब्दुल रहमान ने कहा, “सीरियाई क्रांति को शुरू हुए 11 साल हो चुके हैं, लेकिन आज यह पहले दिन की तरह महसूस हो रहा है।”

“हम अपने जख्म, विस्थापन, हत्याओं और गिरफ्तारियों को भूल गए। हमने अपनी क्रांति को जारी रखने की प्रतिज्ञा को फिर ताजा किया, ”49 वर्षीय महिला ने कहा।

महिला ने कहा, “यूक्रेनी लोगों के लिए मेरा संदेश है कि हार मत मानो। हमें 11 साल बीत चुके हैं लेकिन हम निडर हैं बाकी ऊपर वाले की मर्जी, यह तय है कि जीत हमारी है। ”

यहां बता दें, सीरिया में 15 मार्च 2011 को भड़के राष्ट्रव्यापी विद्रोह के बाद सत्ता पर काबिज बशर अल असद के खिलाफ गृहयुद्ध में तब्दील हो गया। (Syrian Rebels Message Ukraine)

इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को असद सरकार की मदद में भेज दिया, जिसके बाद संघर्ष का रुख बदल गया और सत्ता पर असद की पकड़ मजबूत हो गई।

तब से सीरियाई युद्ध में पांच लाख लोग मारे जा चुके हैं, इनमें सरकार से जुड़े लोग, रूसी-ईरानी सेनाओं के सहयोगी और मिलिशिया समूहों के साथ ही आम लोग भी हैं। लगातार जारी जंग के चलते लगभग 40 लाख लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं और अब उत्तर-पश्चिमी सीरिया के क्षेत्र में रहते हैं, जो वर्षों के घातक रूसी-समर्थित असद शासन से लड़ने वाला आखिरी किला है। (Syrian Rebels Message Ukraine)

Source: Arab News & Agencies


यह भी पढ़ें: रूस ने इजरायल को दिखाया आईना, कहा- सीरिया की पहाड़ियों पर अवैध कब्जा


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here