रापमुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अज़हर ने किया सरेंडर-25 हज़ार का था ईनाम

0
551
Azhar Khan Surrender Rampur Court
आज़म ख़ान के साथ अज़हर ख़ान. फाइल फोटो

द लीडर : रामपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और समाजवादी पार्टी के नेता अज़हर अहमद ख़ान ने बुधवार को अदालत में सरेंडर कर दिया है. अज़हर ख़ान के ख़िलाफ क़रीब 19 मामले दर्ज़ हैं. वह दो साल से फरार चल रहे थे. पुलिस ने उन पर 25 हज़ार रुपये का ईनाम रखा था. अजहर ख़ान की बीवी फातिमा बी, रामपुर नगर पालिका की मौजूदा चेयरमैन हैं. वह सांसद आज़म ख़ान के बेहद क़रीबियों में शामिल हैं. (Azhar Khan Surrender Rampur Court)

2020 में जब आज़म ख़ान पर शिकंजा कसा था. तो उनके कई क़रीबी भी इसकी जद में आ गए थे. अज़हर ख़ान भी उनमें से एक हैं. 2020 में उन पर कोई 16 मामले दर्ज़ थे. इसमें ज़मीन क़ब्ज़ाने समेत अन्य आरोप शामिल हैं. पिछले दो साल से वह फरार चल रहे थे. तो पुलिस लगातार उनकी तलाश के लिए दबिश दे रही थी. पिछले महीने ही उनके एक रिश्तेदार के यहां छापा मारा गया था.

इस बीच अज़हर ख़ान की संपत्ति भी कुर्क हो चुकी है. उनकी बीवी फातिमा बीवी ने लगातार साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाती रही हैं. बुधवार को अज़हर ख़ान ने रामपुर की एक स्थानीय अदालत में ख़ुद को सरेंडर कर दिया है. (Azhar Khan Surrender Rampur Court)


इसे भी पढ़ें-इस्लाम में क्या ज़रूरी है क्या नहीं, ये जानना होता तो फतवा लेते, अदालत क्यों जाते-SIO अध्यक्ष


 

सपा के स्थानीय लोगों के मुताबिक़ चुनाव से पहले तक सत्ता परिवर्तन की उम्मीद थी. लेकिन बदलाव नहीं हुआ, तो अब किसी तरफ से राहत की कोई उम्मीद भी नहीं है. इसीलिए सरेंडर करने के सिवाय उनके पास कोई रास्ता नहीं था.

अदालत में सरेंडर करने जाते अज़हर ख़ान.

सनद रहे कि आज़म ख़ान के ख़िलाफ भी ज़मीन क़ब्ज़ाने समेत कई गंभीर आरोप लगे. उनके विरुद्ध 85 मामले दर्ज़ हैं, जिनमें 84 में ज़मानत मिल चुकी है. शत्रु संपत्ति से जुड़े केस में फैसला आना बाक़ी है.

तब से वह सीतापुर की जेल में बंद हैं. चूंकि अब एक मामले में ज़मानत बाकी रह गई है, ताे उनके बाहर आने की सकारात्मक उम्मीदें लगाई जा रही हैं. (Azhar Khan Surrender Rampur Court)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here