लोकसभा चुनाव 2024 : 7 मई को यूपी की10 सीटों पर कड़ा मुकाबला, दांव पर लगी 100 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा, पोलिंग पार्टियां रवाना

0
20

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल 7 मई को मतदान होगा. जिसके लिए रविवार को यानि कल प्रचार का शोर थम गया है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को होने वाली 10 सीट के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी कि तीसरे चरण के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट पर मतदान होगा. इस चरण में 100 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले का अधिकार 1.88 करोड़ मतदाताओं के पास होगा. इनमें एक करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. इस कड़े मुकाबले में दो सीटों पर योगी सरकार के 2 मंत्री, 4 सीटों पर भाजपा के मौजूदा सांसद और 3 सीटों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के 3 सदस्यों की अग्निपरीक्षा होगी.कल मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान होगा.

सपा-बीजेपी में कांटे की टक्कर
बता दें लोकसभा चुनाव का यह दौर समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जिसमें मैनपुरी सीट से डिंपल यादव फिर से जीत की कोशिश कर रही हैं.आपको बतादें इस सीट पर उन्होंने अपने ससुर और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे.

इस सीट पर उन्होंने 2014 में जीत हासिल की थी.वही यूपी के जिला बदायूं लोकसभा सीट से चुनावी शुरुआत कर रहे आदित्य यादव सपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट को जीतने के लिए प्रयासरत हैं.साल 2014 में बदायूं सीट पर आदित्य के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने जीत हासिल की थी.

तीसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा संसदीय क्षेत्र से ‘हैट्रिक’ बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.वही बरेली में मुख्य मुकाबला बीजेपी के छत्रपाल सिंह गंगवार और सपा के प्रवीण सिंह ऐरन के बीच है. इस सीट पर बसपा उम्मीदवार मास्टर छोटे लाल गंगवार का नामांकन पत्र खारिज हो गया है.वो चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गए.