वैक्सीन के लिए राज्यों का कोटा तय, 18+ वालों के लिए राज्य सरकारें मई में खरीद सकती हैं सिर्फ दो करोड़ डोज

0
251

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है. इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि, तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके. टीकाकरण में तेजी आते ही राज्यों में वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़े: सपा सांसद आजम खां की स्थिति अभी भी गंभीर, प्रो रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

केवल 2 करोड़ डोज ही खरीद सकती है राज्य सरकारें

वैक्सीन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष राज्यों के लिए वैक्सीन वितरण का फॉर्मूला शेयर किया है. नए फॉर्मुले के तहत राज्य सरकारें 18-44 आयु वर्ग की आबादी के लिए मई में केवल 2 करोड़ डोज ही खरीद सकते हैं.

18-44 साल के उम्र की आबादी के अनुपात से दी जाएगी डोज

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, राज्यों को ये 2 करोड़ डोज 18-44 साल के उम्र की आबादी के अनुपात से दिया जाएगा. कुछ राज्यों को अब तक वैक्सीन नहीं मिलने के कारण 18-44 उम्र के बीच लोगों को काफी कम डोज लगी है.

यह भी पढ़े: कोरोना काल में चरम पर महंगाई, आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

राज्यों का कोटा तय

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि, चूंकि राज्य सरकारें वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीद रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने वैक्सीन कंपनियों से बातचीत की है. और राज्य की आबादी (18-44 साल) के अनुपात के मुताबिक कोटा तय कर दिया है. हमारी कोशिश है कि, किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव न हो.

अगले दो महीनों में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ सकता है

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है कि, इस महीने वैक्सीन की 8.5 करोड़ खुराक उत्पादन होने की संभावना है. केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि, मई महीने में वैक्सीन का समान रूप से वितरण किया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार ने उम्मीद जताई कि, अगले दो महीनों में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ सकता है.

यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर HC ने जताई चिंता, यूपी सरकार को दो दिनों के अंदर कमेटी बनाने के निर्देश

राज्य सरकार की शिकायत

आपको बता दें कि, कुछ राज्यों ने शिकायत की थी कि, केंद्र सरकार की ओर से उन्हें पर्याप्त आवंटन नहीं मिल रहा है. इस कारण लोगों के टीकाकरण का काम धीमा हो गया है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, इस समय देश में 18 से 44 वर्ष के बीच के करीब 59.5 करोड़ लोग हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here