हमास के राकेट हमले में भारत की एक महिला भी मारी गई

0
259

 

द लीडर डेस्क

भारतीय महिला 32 साल की सौम्या संतोष मंगलवार की रात हमास के रॉकेट हमले को शिकार हुई। दो दिन से जारी इस जंग में अब तक 40 के करीब लोग मर चुके हैं।
सौम्या केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली एक नर्स थी। और इजरायल के तटीय शहर अश्केलान एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रही थी। सौम्या का पति और नौ साल का बेटा केरल में ही रहते हैं। सौम्या के पति ने एक एजेंसी को बताया कि जब वह पत्नी से बात कर रहा था तो उसने धमाके की आवाज सुनी। बात में उसे वहां रह रहे दूसरे मलयाली लोगों ने बताया कि वह धमाके में घायल हो गई थी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जिस महिला की सेवा में सौम्या थी वह भी मारी गई।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इजराइल में हमले का शिकार हुईं भारतीय बेटी सौम्या संतोष के परिजनों से बात की। उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का ऐलान किया।
वहीं, भारत में इज़राइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा हमास हमले में मारी गई भारत की संतोष के प्रति हमारा दिल दुख से भरा है कि इस हमले ने 9 साल के एक बेटे को उसकी मां से दूर कर दिया है।
इजराएल ने जवाबी कार्रवाई की और महज 10 मिनट में गाजा पट्टी के कई इलाके तबाह कर दिए। इसमें कई लोग मारे गए।

कमांडर मारा गया

इजराइली सेना ने हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद के एक वरिष्ठ कमांडर समीह-अल-मामलुक को मारने का दावा किया है। इस्लामिक जिहाद ने गाजा सिटी में एक अपार्टमेंट पर हुए हवाई हमले में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है जो उसकी सशस्त्र शाखा के वरिष्ठ सदस्य थे।

5000 और सैनिक

वहीं तनाव के ओर बढ़ने का संकेत देते हुए इजराइल की सेना ने कहा कि वह गाजा सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रही है । रक्षा मंत्री ने 5000 आरक्षित सैनिकों को वहां भेजने का आदेश दिया है।

मिस्र कर रहा मध्यस्तता

मिस्र के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उनका देश संघर्ष विराम के लिये प्रयास कर रहा है। संवेदनशील कूटनीति पर चर्चा कर रहे अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि यरुशलम में इजराइली कार्रवाई ने इन प्रयासों को और जटिल बना दिया है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक फलस्तीनी सुरक्षा अधिकारी ने भी संघर्ष विराम के प्रयासों की पुष्टि की । हमास ने तीन जंग लड़ीं। गाजा पर 2007 में हुए कब्जे के बाद से कई बार झड़पे हुई। पूर्व में इजराइल और गाजा पर शासन करने वाले हमास के बीच होने वाला सीमा पार संघर्ष कुछ दिनों बाद समाप्त हो जाता था जिसका कारण अक्सर पर्दे के पीछे से कतर, मिस्र और अन्य देशों द्वारा की जाने वाली मध्यस्थता होती थी।अमेरिका ने कहा हमले रोकें

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि हमास को रॉकेट हमलों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। व्हाइट हाउस ने भी शांति बहाली की अपील करते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिंसा पर चिंता जताई है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने लिखा कि रॉकेट हमले तुरंत बंद होने चाहिए। यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा है कि वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और पूर्वी येरूशलम में बढ़ती हिंसा को तुरंत रोकें। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी येरूशलम में हुई हिंसा को लेकर बैठक की, हालांकि उसने बयान जारी नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here