कोरोना काल में चरम पर महंगाई, आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर HC ने जताई चिंता, यूपी सरकार को दो दिनों के अंदर कमेटी बनाने के निर्देश

पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 92.05 रुपये, जबकि डीजल का दाम 82.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 98.36 रुपये और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

9 दिनों में 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. इसके बाद शनिवार और रविवार (8 और 9 मई) को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद से तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़े: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 30 से ज्‍यादा टीचर्स की मौत, सैकड़ों अब भी हैं संक्रमित

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि, आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.

यह भी पढ़े: बिहार के वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, सुविधा न मिलने से नाराज

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।