दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 30 से ज्‍यादा टीचर्स की मौत, सैकड़ों अब भी हैं संक्रमित

0
241

दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर कितनी जानलेवा है, इसका अंदाजा अब संस्थागत तरीके से भी लगने लगा है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों में से अब तक कम से कम 30 की मौत हो जाने की खबरें हैं.

यह भी पढ़े: बिहार के वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, सुविधा न मिलने से नाराज

कोरोना से कई शिक्षकों की मौत

कोरोना संक्रमण से मारे गए शिक्षकों की इस संख्या में वो शिक्षक शामिल हैं, जो स्थायी थे या कॉंट्रैक्ट पर पढ़ा रहे थे. यही नहीं, शिक्षकों के साथ ही यूनिवर्सिटी के उन कर्मचारियों की संख्या भी खासी है, जिनकी कोविड के चलते मौत हुई है.

सैकड़ों अब भी हैं संक्रमित

दिल्ली विश्वविद्यालय में फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स विभाग के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रो. विनय गुप्ता का निधन भी कोरोना के चलते हुआ. रिपोर्ट की मानें तो बड़ी संख्या में डीयू कर्मचारियों का भी निधन हुआ, जबकि सैकड़ों अब भी कोरोना से संक्रमित हैं.

यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच एक और चिंता, Mucormycosis के मरीजों की तादाद बढ़ी

कई रिटायर्ड शिक्षकों की भी कोरोना संक्रमण से मौत 

डीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष के हवाले से कहा गया कि, क्रूर समय में हमारे साथी एक एक कर बिछड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि, यह शिक्षक समुदाय के लिए चिंता का विषय है. कई रिटायर्ड शिक्षकों की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. शिक्षक समुदाय सहयोगी आधार पर बीमार शिक्षकों की हर तरह की मदद के लिए कदम उठा रहा है.

मृतकों के परिजनों को ढाई करोड़ की सहायता राशि देने की मांग

जो शिक्षक मारे जा रहे हैं, अगर वो अपना कार्यकाल पूरा करते तो परिवार के लिए कितनी आर्थिक सहायता कर पाते, इन आंकड़ों को मद्देनज़र रखते हुए डीयू शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी से लिखित तौर पर मृतकों के परिजनों के लिए ढाई करोड़ की सहायता राशि की मांग की है. राजीब रे के मुताबिक अनुकंपा के आधार पर कोरोना की भेंट चढ़े शिक्षकों के परिजनों के लिए नौकरी की भी मांग की गई है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: भारत में तेजी से बढ़ रहे केस, 24 घंटे में 3.48 लाख नए मामले, 4205 की मौत

डीयू टीचर्स वेलफेयर फंड से भी मदद

रिपोर्ट के मुताबिक हाल में डीयू मैनेजिंग कमेटी की बैठक में तय किया गया कि एक मार्च के बाद परलोक सिधारे शिक्षकों के परिजनों को आर्थिक मदद टीचर्स वेलफेयर फंड से दी जाएगी. 40 वर्ष की आयु तक के शिक्षकों के परिजनों को अधिकतम 10 लाख, 50 वर्ष की आयु तक के शिक्षकों के परिजनों को 8 लाख और बाकी के लिए 6 लाख रुपये की मदद दिया जाना तय किया गया है. यह भी बताया गया कि, तदर्थ शिक्षकों के परिजनों को एकमुश्त पांच लाख की मदद दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here