Global Goals World Cup की मेजबानी करेगा सऊदी अरब

0
281

सऊदी स्पोर्ट्स फॉर ऑल फेडरेशन ने सऊदी अरब में ग्लोबल गोल्स वर्ल्ड कप कराने की घोषणा की है। इस आयोजन में स्थानीय टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए देश के 13 अलग-अलग जोन में भिड़ेंगी और फाइनल मैच अक्टूबर महीने में जेद्दा में होगा। टीमों को न केवल हर मैच के दौरान बनाए गए गोलों की संख्या पर, बल्कि भीड़ के साथ उनके जुड़ाव, उनके चुने हुए विषय को दर्शाने वाली वर्दी और टूर्नामेंट से पहले लागू किए गए कार्यक्रमों के सामाजिक प्रभाव पर आंका जाएगा। प्रतिभागियों को समुदाय को शामिल करने के लिए सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। (Global Goals World Cup)

साल 2015 में शुरू हुई पहल के तहत जीजीडब्ल्यूसीयूपी सभी महिला टीमों के लिए एक फाइव-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसे स्थानीय सतत विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शुरू किया गया था। इसमें 18 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक टीम बनाने और 17 संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों में से एक को चुनने के लिए आमंत्रित किया जाता है, क्योंकि वे सामुदायिक पहल के जरिए भूमिका निभाती हैं।

shaima saleh al husseni

एसएफए की प्रबंध निदेशक शाइमा सालेह अल-हुसैनी ने कहा, “एसएफए को दूसरी बार सऊदी अरब में ग्लोबल गोल्स वर्ल्ड कप की मेजबानी करने पर फख्र है, जिसके मूल्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के हमारे नजरिए और समान पहुंच को दिखाते हैं। जिसमें न सिर्फ खेल, बल्कि सभी के लिए एक बेहतर समाज का निर्माण की कोशिश होती है।”

”इससे वैश्विक स्तर पर नेतृत्व क्षमताओं का प्रदर्शन होने के साथ पूरे मुल्क में सामुदायिक जीवन की बेहतर गुणवत्ता में योगदान होता है। मैं सऊदी में सभी महिलाओं को इस अनूठे मौके को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं, चाहे एथलीट हों या खेल में पूरी तरह से नई हों।” (Global Goals World Cup)

2021 में सऊदी अरब की टीम काफो ने आइसलैंड में आयोजित फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने से पहले किंगडम में आयोजित पहले GGWCUP में बाजी मारी।

इस साल एसएफए का लक्ष्य प्रत्येक शहर से कम से कम 10 टीमों को प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराना है, जिससे यह मुहिम देश के हर कोने में सकारात्मक असर डाले। (Global Goals World Cup)

अक्टूबर में होने वाले फाइनल इवेंट के लिए पंजीकरण करने के लिए गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल की टीमों का रास्ता भी खुल गया है। बास्केटबॉल और वॉलीबॉल समेत कई खेलों को शामिल करते हुए टूर्नामेंट कराया जाएगा।


यह भी पढ़ें: सऊदी महिला मुक्केबाज तैयार कर रहे अमेरिकी कोच स्टार्क्स


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)