अब पंजाब ने भी की मांग, 12वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को लगे कोरोना की वैक्सीन

0
231

लखनऊ | दिल्ली और यूपी सरकार के बाद अब पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर ने 12 वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले सभी छात्रों को टीका दिए जाने की मांग की है.

सिंगला ने केंद्र से मांग कीया है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने आए सभी छात्रों को पहले कोरोना का टीका लगे.

ये भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- वैक्सीन को बनाया गया पीएम के प्रचार का साधन !

सिंगला ने कहा कि केंद्र सरकार को परीक्षा से पहले सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करानी चाहिए. इससे पहले सभी राज्यों के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ बैठक हुई थी. बैठक में दो दिनों के अंदर परीक्षा पर सुझाव मांगे गए थे.

इसी का जवाब पंजाब के मंत्री ने दिए. सिंगला ने बताया कि परीक्षा से छात्रों और शिक्षकों हेल्थ और सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है.

ये भी पढ़ें – यूपी की जेलों में बंद कैदी पैरोल पर रिहा, 71 जेलों में अब तक 10, 123 कैदियों की हो चुकी रिहाई

90 मिनट की परीक्षा का विकल्प

12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर देश के अधिकतर राज्यों ने शिक्षा मंत्रालय के दूसरे प्रस्ताव को चुना है. कई राज्यों ने दूसरे प्रस्ताव यानी 90 मिनट की परीक्षा के विकल्प को चुना है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब समेत दो से तीन अन्य राज्यों ने परीक्षा से पहले वैक्सीन लगाने की मांग रखी है. जबकि कुछ राज्य मेडिकल, इंजीनियरिंग और सामान्य डिग्री प्रोग्राम में आगे एडमिशन के कारण सिर्फ मुख्य विषयों की ही परीक्षा कराने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें – CISF के प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल को बनाया गया नया CBI डायरेक्टर

हालांकि राज्य परीक्षा से ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करना चाहते हैं. क्योंकि परीक्षा न लेने से ऐसे छात्रों को उच्च शिक्षा से लेकर नौकरी में दिक्कत आएगी.

ये भी पढ़ें – मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने दिया इस्तीफा, गरीब कोटे से बने थे असिस्टेंट प्रोफेसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here