CISF के प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल को बनाया गया नया CBI डायरेक्टर

0
291

नई दिल्ली | देश की प्रमुख जांच एजेंसी CBI को नया मुखिया मिल गया है। 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई के नए बॉस होंगे।

केंद्र सरकार की कैबिनेट अपॉइंटमेंट्स कमिटी ने जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाने को मंजूरी दे दी है। जायसवाल की नियुक्ति 2 साल के लिए होगी।

यह भी पढ़े – यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अखिलेश यादव की सलाह “पहले टीका, फिर परीक्षा”

यह भी पढ़े – UP में कोरोना पर लग रही लगाम, नए केस 4 हजार से कम, रिकवरी रेट भी 95% के पार

सुबोध कुमार जायसवाल पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) पद पर रहे हैं। वर्तमान में वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक हैं।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के नए निदेशक को चुने जाने के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई थी।

इस समिति में पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमन्ना भी शामिल थे।

यह भी पढ़े – Cyclone Yaas Live: ओडिशा के तट से टकराया तूफान, समुद्र में उठीं ऊंची लहरें

गौरतलब है कि सीबीआई के डायरेक्टर पद के लिए सुबोध कुमार जायसवाल के अलावा सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वी. एस. के. कौमुदी का नाम भी चर्चा में शामिल था।

वर्तमान में 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़े – क्या है ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस? जानिए- नुकसान और बचाव के तरीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here