यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अखिलेश यादव की सलाह “पहले टीका, फिर परीक्षा”

0
195

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार से मांग रखी है कि सभी छात्रों का कोविड टीकाकरण होने के बाद ही उत्तर प्रदेश की परीक्षाएं करायी जाएं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर ट्वीट किया, “पहले टीका, फिर परीक्षा.” पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश इससे पहले भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से यह मांग कर चुके हैं.

यह भी पढ़े – UP में कोरोना पर लग रही लगाम, नए केस 4 हजार से कम, रिकवरी रेट भी 95% के पार

यह भी पढ़े – Cyclone Yaas Live: ओडिशा के तट से टकराया तूफान, समुद्र में उठीं ऊंची लहरें

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उनका नाम लिए बगैर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले टीके का विरोध कर भ्रम फैलाने वाले विपक्ष के नेता अब बच्‍चों को परीक्षा से पहले टीका लगाने की बात कर रहे हैं.

शर्मा ने कहा कि पहले तो उन्होंने टीके को भाजपा का टीका बताकर भ्रम फैलाया और हजारों लोगों को संदेह में डाल दिया, और अब परीक्षा से पहले बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का बयान दे उन्‍हें उकसाने का काम कर रहे हैं, जबकि बच्‍चों की वैक्‍सीन अभी तक बनी नहीं है.

यह भी पढ़े – क्या है ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस? जानिए- नुकसान और बचाव के तरीके

इस बीच, SP के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने भी परीक्षाओं के सिलसिले में किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा, “बच्चे नहीं हैं आपके तो क्या हुआ, दूसरों की चिंता समझो.

पहले टीका फिर परीक्षा. छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे भारत सरकार.” ”नो एग्जामिनेशन विदाउट वैक्सीनेशन” हैशटैग से किए गए एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा,

‘‘SP के लिए आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सबसे ऊपर है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि SP सरकार आते ही सबसे पहले छात्रों और युवाओं का पूर्ण टीकाकरण करा कर ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.”

यह भी पढ़े – लक्षद्वीप के प्रशासक बनकर गए गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री प्रफुल खोडा की नीतियों ने कैसे शांत टापू पर तूफान खड़ा कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here