Cyclone Yaas Live: तूफान “यास” के लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी, देखें तबाही के मंज़र

0
460

लखनऊ | बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास मंगलवार को बेहद गंभीर तूफान में तब्दील हो गया। चक्रवात यास तेजी से ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास के थोड़ी ही देर में कभी भी ओडिशा-बंगाल के तट के पास टकराने का अनुमान है।

आईएमडी ने कहा कि ओडिशा के धामरा पोस्ट के पूर्व और बालासोर जिले के दक्षिण में अगले दो घंटे के अंदर कभी भी लैंडफॉल हो सकता है। चक्रवात यास के टकराने के पहले से बाद तक करीब छह घंटे तक इसका असर रहेगा।

चक्रवाती तूफान यास ने लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है

ओडिशा विशेष राहत आयुक्त प्रदीप के जेना ने कहा है कि चक्रवाती तूफान यास ने लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है. यह सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हुआ और लगभग 1 बजे शांत. कलेक्टर बालासोर और भद्रक से मिली जानकारी के मुताबिक सभी तटीय क्षेत्रों में हवा थम गई है.

लैंडफॉल के बाद नौकाएं और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं

ओडिशा में तूफान यास से लैंडफॉल के बाद नौकाएं और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा के पास उदयपुर में तेज हवा के कारण चेक पोस्ट बैरिकेड भी उड़ गया.

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी

चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से ओडिशा-बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है.बंगाल में हल्दिया पोर्ट में भी पानी का कहर दिखाई दे रहा है.

तूफान पर बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के अधिकतर हिस्से चक्रवात से प्रभावित हुए हैं और इसके कारण बारिश हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लगभग पूरे पश्चिम बंगाल में पानी भर गया है.

कई तटबंध टूट गए हैं और समुद्र का पानी दक्षिण 24 परगना के सागर एवं गोसाबा जैसे क्षेत्रों और पूर्व मिदनापुर के मंदारमणि, दीघा और शंकरपुर जैसे तटीय क्षेत्रों में घुस गया है. निचले इलाकों में व्यापक क्षति हुई है.’’

ओडिशा के पारादीप में चक्रवात ‘यास’ की वजह से मछली पकड़ने वाली नावों को नुकसान पहुंचा है.

पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं

ओडिशा के तट से टकराया, बंगाल में हाई अलर्ट

चक्रवात यास का तांडव शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार यह ओडिशा के तट से टकरा जा चुका है. बालासोर और भ्रमक में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है, वहीं पश्चिम बंगाल को हाई अलर्ट पर रखा गया है

भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ अभी बालासोर (ओडिशा) से लगभग 40 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है. ये जानकारी मौसम विभाग ने दी है.

बंगाल: घरों में घुसा समुद्र का पानी

पश्चिम बंगाल में समुद्र का पानी पूर्व मिदनापुर के न्यू दिघा के रिहायशी इलाकों में समुद्र का पानी घुसा।

आज दोपहर ओडिशा के तट पर टकराएगा यास

मौसम विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान यास के आज यानी बुधवार दोपहर तक 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ ओडिशा के तट पर टकराएगा।

ओडिशा में चक्रवात यास का लैंडफॉल शुरू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के बालासोर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है। लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई।

ओडिशा: गृह मंत्री को बालासोर रवाना किया  

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के गृहमंत्री डीएस मिश्रा को बालासोर रवाना कर दिया है। वह वहां से तूफान की हर गतिविधि व राहत कार्य पर नजर रखेंगे।

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में न्यू दीघा समुद्र का पानी रिहायशी इलाकों में पहुंच गया. 

ओडिशा के पारादीप में तेज हवाएं और बारिश की वजह से सड़कों पर पेड़ गिरे हुए दिखे

ओडिशा के भद्रक जिले में भारी बारिश और तेज हवाएं

ओडिशा के भद्रक जिले में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. यहां लैंडफॉल की संभावना है.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की

इसी तरह, भुवनेश्वर का बीजू पटनायक हवाईअड्डा मंगलवार रात 11 बजे से बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। चक्रवात के मद्देनजर पड़ोसी राज्य झारखंड ने भी अलर्ट जारी किया है और चक्रवात के प्रभाव के मद्देनजर तैयारी की जा रही है।

दोपहर तक धामरा तट से टकराएगा तूफान यास

मौसम विभाग के मुताबिक यास बेहद ताकतवर तूफान में तब्दील होकर ओडिशा के तटीय इलाकों में उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा और दोपहर तक धामरा के उत्तर व बालासोर के दक्षिण में पहुंचेगा। इस दौरान 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here