Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3326

गजब : पुड्डुचेरी की जिलाधिकारी को परोस दी जहरीले पानी की बोतल

0

द लीडर : केंद्र शासित राज्य पुड्डुचेरी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. वो ये कि एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी (DM) पूर्वा गर्ग को जहरीला पानी परोसा दिया गया. शुक्रवार को उप-राज्यपाल किरण बेदी ने ट्वीट पर ये जानकारी साझा की है. डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव ने घटना की विशेष जांच के आदेश दिए हैं.

घटनाक्रम 6 जनवरी की है. बताते हैं कि डीएम के दफ्तर में एक बैठक चल रही थी. इसी दौरान उनके कार्यालय के एक स्टॉफ द्वारा डीएम के सामने पानी की एक बोतल रखी गई. जिसमें पानी तरल पदार्थ दिख रहा था, जो पारदर्शी था.

शिकायती पत्र में जिक्र किया गया है कि पानी की बोतल स्विश फ्रेश ब्रांड की थी. जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. इस घटना के बाद से राज्य के प्रशासन में खलबली मची है.


अमेरिकी हिंसा : तिरंगा लेकर पहुंचे जैवियर के साथ जुड़ा शशि थरूर का नाम, वरुण गांधी ने पूछा सवाल


 

उप-राज्यपाल किरण बेदी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘ पुड्डुचेरी की कलेक्टर आइएएस पूर्वा गर्ग को अपने कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा बोतलबंद पेयजल के रूप में विषाक्त पानी परोसा गया है. डीजीपी बालाजी श्रीवास्तव वने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.’

2015 बैच की टॉप सूची में रहीं

आइएएस पूर्वा गर्ग 2015 की टॉपर सूची में शामिल रही हैं. पंजाब की रहने वाली पूर्वा इससे पहले दिल्ली में तैनात रही हैं. वर्ष 2019 में उनका पुड्डुचेरी तबादला हो गया था.

The Trauma of Children of People With Addiction

0

alcoholic parents effects on child

The child and adolescent psychiatrist will often work with the entire family, particularly when the alcoholic parent has stopped drinking, to help them develop healthier ways of relating to one another. Although many studies show the adverse effect of parental alcohol abuse on children [15], there is a lack of research on how the severity of parental problems is related to outcomes in children. However, there are several studies that show a strong linear relationship between parental psychiatric symptoms, such as depression and anxiety, and mental and behavioural problems in children [16, 17]. Our results offer new information on how the severity of parental alcohol problems is related to negative outcomes in the mental health of children.

Alcoholism Thiamine Deficiency: How to Recognize and Address This Hidden Health Risk

alcoholic parents effects on child

While about 50 percent of this risk has genetic underpinnings, the actual home environment also plays a role. At the most severe end of the spectrum, fetal alcohol syndrome can include a constellation of physical defects and symptoms and behavioral issues. Children with FAS often have small heads and distinctive facial features, including a thin upper lip, small eyes and a short, upturned nose. The skin between the nose and upper lip, which is called the philtrum, may be smooth instead of depressed. In many cases, this is because the children were coerced, manipulated, or threatened by their parents during childhood. Whether a child’s parent is receiving addiction treatment for alcohol addiction or not, it’s important to offer a safe space for the child.

Children of Alcoholics: Growing Up with an Alcoholic Parent

Both the mother’s and father’s education after secondary school decreased the children’s risk of any disorder. Among both mothers and fathers, education decreased the risk of F8 and F9 in their children. The mother’s and father’s receipt of long-term social assistance increased the children’s risk of all studied categories of disorders. Also psychiatric disorders in both mothers and fathers increased the children’s risk of all categories of disorders.

Recognizing Abuse and Neglect Patterns

Studies also suggest higher rates of children being removed from their homes with the presence of mothers who misuse alcohol or other substances. Having a parent with an SUD may also make an adult more likely to have a relationship with someone navigating a similar experience. It’s especially important to remind children that their parent’s alcohol addiction is not their fault. Remind children that addiction is a disease that needs treatment, just like any other disease. It’s also important to let them ask questions, and to answer as honestly as possible in an age-appropriate way. Reassure kids that they are not alone, and that there are resources to help them, which we’ll discuss more below.

alcoholic parents effects on child

What attachment styles do adult children of alcoholics have?

alcoholic parents effects on child

For clinicians, researchers suggested that while medical intervention is not common, incorporating practices like screen and psychosocial treatments could assist adults and lower the rates of AUD. Get professional help from an online addiction and mental health counselor from BetterHelp. Some inpatient rehabs provide care for women with children.18 Many rehabs also offer daycare.19 Another option is reaching out to extended family or trusted friends for assistance.

  • The social acceptability of alcohol makes it easy for some to develop dependencies on or addictions to alcohol.
  • In Finland, the children of parents with substance abuse or psychiatric disorders receive treatment relatively late, years after the first symptoms of disorders have occurred [56].
  • Adult children of alcoholics can suffer from various mental health issues, including depression and substance abuse.
  • By clicking “Submit,” you certify that you have provided your legal name and phone number, agree to the terms and conditions and privacy policy, and authorize Addictionresource to contact you.

The important thing to know is that there is help, and that you are not alone. We will discuss some of the possible effects of being the child of an alcoholic, as well as some methods for coping with the stress it brings. Children of alcoholics are more anxious and insecure because of the lack of parental attachment. The lack of emotional support at home can lead to mental health problems later in life. People who grow up in alcoholic households are more likely to develop or marry someone with AUD themselves.

Academic and Cognitive Effects of Parents with AUDs

He has a nursing and business/technology degrees from The Johns Hopkins University. Children with alcoholic parents often have to take care of their parents and siblings. As an adult, you still spend a lot of time and energy taking care of other people and their problems (sometimes trying to rescue or “fix” them).

alcoholic parents effects on child

How Does Alcoholism in a Parent Affect a Child?

  • Children with alcoholic parents tend to have poorer language and reasoning skills than other children, according to the National Association of Children of Alcoholics.
  • There’s a genetic component, and growing up in a household with an alcoholic puts you at risk for many issues.
  • In addition, increased difficulties in academic and social settings can be the result of this kind of environment.
  • A 2021 study shows that parental alcohol abuse significantly increases the chance of having a dysfunctional family environment.

Children of alcoholics can also benefit from skill building that teaches them a “variety of coping and self-care strategies to stay safe,” according to the NACoA. Daily life with an alcoholic parent is highly unpredictable how alcoholic parents affect their children and unreliable. You’re actually a highly sensitive person, but you’veshut down youremotions in order to cope. This limits the amount of intimacy you can have with your partner and can leave you feeling disconnected.

Signs and Symptoms

Adult children of alcoholics can suffer from various mental health issues, including depression and substance abuse. Recognize the patterns of these behaviors to understand the root cause and help you or your loved ones find support. An alcohol use disorder (AUD) affects not only https://ecosoberhouse.com/ the user but can also affect the people in the user’s life. Because addiction is a family disorder, spouses, siblings, parents, and children also experience the consequences of an AUD. Drinking alcohol has very little stigma and is often synonymous with social activities.

Children of Alcoholics

The adult may also be a high-functioning alcoholic, making it harder for the child to accept that their parent has a problem because it may not be as obvious. “In this process, you’ll process unresolved traumatic experiences and develop tools to formulate healthy relationships and communicate your needs,” she explains. You’re not to blame if you learned to use alcohol as a means of dealing with trauma from your childhood, but you can always take action to learn new, more helpful coping mechanisms.

अमेरिकी हिंसा : तिरंगा लेकर पहुंचे जैवियर के साथ जुड़ा शशि थरूर का नाम, वरुण गांधी ने पूछा सवाल

0

नई दिल्ली : अमेरिका के कैपिटल हिल्स हिंसा में एक उपद्रवी के हाथों में भारतीय तिरंगा नजर आने के बाद से भारत में इस पर विवाद बना है. भाजपा नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने इस मामले पर गुरुवार को ट्वीट कर नाराजगी के साथ चिंता भी जताई थी. जिसके बाद देशवासियों के बीच ये मामला चर्चा का विषय बना है. (America Tharoor Varun Gandhi)

शुक्रवार को इसमें एक नया मोड़ आ गया है. सांसद वरुण गांधी ने एक और ट्वीट किया है. जिससे नजर आता है कि हिंसा के बीच तिरंगा ले जाने वाला उपद्रवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का प्रशंसक है. हालांकि वरुण गांधी के ट्वीट पर थरूर ने भी फौरन जवाब दिया है.

शुक्रवार को वरुण गांधी ने अपने ट्वीट के साथ उप्रदवी का फोटो और एक पुराना ट्वीट साझा किया है. गांधी थरूर से पूछते हैं, ‘प्रिय शशि थरूर, अब, जब हम जानते हैं कि ये क्रेजी व्यक्ति आपका इतना प्रिय मित्र था, तो कोई भी ये उम्मीद कर सकता है कि आप और आपके सहयोगी इस तबाही के पीछे खामोश नहीं खड़े थे.’

अमेरिका में भड़की हिंसा के बाद सीनेट के बाहर का मंजर. फाइल फोटो

दरअसल, वरुण गांधी ने अपने ट्वीट के साथ सेंट जैवियर नामक एक व्यक्ति का फोटो शेयर किया है. इसके साथ जैवियर का 11 अप्रैल 2015 का एक ट्वीट, फोटो भी है. जिसमें वो वॉशिंगटन डीसी में कांग्रेस नेता थरूर के साथ रेस्टोरेंट में नजर आते हैं. जैवियर ने खुद को थरूर को प्रशंसक घोषित कर रखा है.

गांधी के ट्वीट के जवाब में थरूर ने लिखा, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. क्या आप हर शुभचिंतक के गलत कार्यों के लिए खुद को दोषी मान सकते हैं. मैं अपने देश के प्रिय झंडे को शर्मनाक अमेरिकी भीड़ में लाने के किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं.’


इसे भी पढ़ें : अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों का धावा, गोलीबारी में चार की मौत


 

बुधवार को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल भवन पर उस वक्त हमला हुआ था जब, निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को विजेता का प्रमाण पत्र देने के लिए सीनेट में बहस चल रही थी. उसी वक्त राष्ट्रपति ट्रंप समर्थक भीड़ ने भवन पर धावा बोल दिया. घटना में चार नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसी भीड़ में व्यक्ति के हाथों में तिरंगा नजर आया था.

20 को शपथ लेंगे बाइडन

जाे बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उपद्रव के बाद ट्रंप के तेवर थोड़े नरम पड़ गए हैं और उन्होंने शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की बात कही है. वहीं, इस घटना पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नेताओं ने गहरा दुख जताते हुए ट्रंप पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें : अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों का धावा, गोलीबारी में चार की मौत

 

”मैं एक शादीशुदा औरत हूं”-दुनिया में मर्दवादी सोच के खिलाफ औरत की ये तहरीर पढ़िए-हिल जाएंगे

0

द लीडर : ईरान की शायरा-शाहरूख हैदर की नज्म है-”मैं एक शादीशुदा औरत हूं.” नज्म रौंगटे खड़े करती है. इसे हर लड़की और औरत को कम से कम एक बार तो जरूर पढ़ना चाहिए. ये जानने के लिए ही सही कि, दुनिया के बाकी हिस्से में औरतों का क्या हाल है! इस हकीकत पर मुत्मईन होकर कि, संसार की हर औरत का हाल कमोबेश एक जैसा ही है. ये नज्म कम बल्कि एक तहरीर है औरत की, मर्दवादी समाज के खिलाफ. जिसमें सरहदों की हदें मायने नहीं रखती. हर मुल्क की सीमाओं में औरतों की चीखें गूंजती हैं. अंधेरा ही नहीं बल्कि दिन का उजाला भी डराता है. (I AM Marred Women)

अपने यहां का हाल देख लीजिए. हर रोज गैंगरेप की खबरें, दुष्कर्म के बाद हत्या और छेड़खानियां आम हैं. क्या वजह है जो उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष बेवी रानी मौर्य को यूपी में एक सभा के दौरान महिलाओं को ये हिदायत देनी पड़ गई कि, 5 बजे यानी शाम ढलने के बाद औरतें अपनी शिकायत लेकर थाने न जाएं.

इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा में हिंदुत्वादी संगठनों का तांडव, मुसलमानों के खिलाफ हिंसा-मस्जिदों में तोड़फोड़

 

नज्म पढ़िए. अंदाजा लगा पाएंगे कि ये महज ईरान की मर्ज नहीं है. बल्कि अपने गांव-शहर, राज्य और देश की औरतों की स्थिति को शायरा शाहरूख हैदर की सोच से तौलकर देखिए. परिणाम झुंझलाने वाला होगा. (I AM Marred Women)

“मैं एक शादीशुदा औरत हूं!”

मैं एक औरत हूं

ईरानी औरत

रात के आठ बजे हैं

यहां ख़याबान सहरूरदी शिमाली पर

बाहर जा रही हूं रोटियां ख़रीदने

न मैं सजी धजी हूं

न मेरे कपड़े ख़ूबसूरत हैं

मगर यहां

सरेआम

ये सातवीं गाड़ी है…

मेरे पीछे पड़ी है

कहते हैं

शौहर है या नहीं

मेरे साथ घूमने चलो

जो भी चाहोगी तुम्हें ले दूंगा.

यहां तंदूरची है…

वक़्त साढ़े आठ हुआ है

आटा गूंध रहा है

मगर पता नहीं क्यों

मुझे देखकर आंख मार रहा है

नान देते हुए

अपना हाथ

मेरे हाथ से मिस कर रहा है!!

ये तेहरान है…

सड़क पार की तो

गाड़ी सवार मेरी तरफ आया,

क़ीमत पूछ रहा है,

रात के कितने ?

मैं नहीं जानती थी

रातों की क़ीमत क्या है!!

ये ईरान है…

मेरी हथेलियां नम हैं

लगता है बोल नहीं पाऊंगी

अभी मेरी शर्मिंदगी और रंज का पसीना

ख़ुश्क नहीं हुआ था कि घर पहुंच गई.

इंजीनियर को देखा…

एक शरीफ़ मर्द

जो दूसरी मंज़िल पर

बीवी और बेटी के साथ रहता है

सलाम…

बेगम ठीक हैं आप ?

आपकी प्यारी बेटी ठीक है ?

वस्सलाम…

तुम ठीक हो? ख़ुश हो ?

नज़र नहीं आती हो ?

सच तो ये है

आज रात मेरे घर कोई नहीं

अगर मुमकिन है तो आ जाओ

नीलोफ़र का कम्प्यूटर ठीक कर दो

बहुत गड़बड़ करता है

ये मेरा मोबाइल है

आराम से चाहे जितनी बात करना

मैं दिल मसोसते हुए कहती हूं

बहुत अच्छा अगर वक़्त मिला तो ज़रूर!!

ये सरज़मीने-इस्लाम है

ये औलिया और सूफ़ियों की सरज़मीन है

यहां इस्लामी क़ानून राइज हैं

मगर यहां जिन्सी मरीज़ों ने

मादा ए मन्विया (वीर्य) बिखेर रखा है.

न दीन न मज़हब न क़ानून

और न तुम्हारा नाम हिफ़ाज़त कर सकता है.

ये है

इस्लामी लोकतंत्र…

और मैं एक औरत हू.

मेरा शौहर

चाहे तो चार शादी करे

और चालीस औरतों से मुताअ

मेरे बाल

मुझे जहन्नुम में ले जाएंगे

और मर्दों के बदन का इत्र

उन्हें जन्नत में ले जाएगा

मुझे कोई अदालत मयस्सर नहीं

अगर मेरा मर्द तलाक़ दे

तो इज़्ज़तदार कहलाए

अगर मैं तलाक़ मांगू

तो कहें

हद से गुज़र गई, शर्म खो बैठी.

मेरी बेटी को शादी के लिए

मेरी इजाज़त की दरकार नहीं

मगर बाप की इजाज़त लाज़िमी है.

मैं दो काम करती हूं.

वह काम से आता है आराम करता है

मैं काम से आकर फिर काम करती हू.

और उसे

सुकून फ़राहम करना मेरा ही काम है.

मैं एक औरत हूं…

मर्द को हक़ है कि मुझे देखे

मगर ग़लती से अगर

मर्द पर मेरी निगाह पड़ जाए

तो मैं आवारा और बदचलन कहलाऊं.

मैं एक औरत हूं…

तमाम पाबंदी के बाद भी औरत हूं

क्या मेरी पैदाइश में कोई ग़लती थी ?

या वो जगह ग़लत थी जहां मैं बड़ी हूई ?

मेरा जिस्म

मेरा वजूद

एक आला लिबास वाले मर्द की सोच और

अरबी ज़बान के चंद झांसे के नाम बिका हुआ है.

अपनी किताब बदल डालूं

या यहां के मर्दों की सोच

या कमरे के कोने में क़ैद रहूं ?

मैं नहीं जानती…

मैं नहीं जानती

कि क्या मैं दुनिया में

बुरे मुक़ाम पर पैदा हुई हूं

या बुरे मौके पर पैदा हुई हूं.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बदायूं कांड : महिला आयोग की सदस्य का विवादित बयान, बोलीं-शाम को बाहर न जातीं तो नहीं होता हादसा

0

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मह‍िला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘किसी महिला को बेसमय बाहर नहीं जाना चाहिए. मेरे ख्याल से अगर वह शाम को बाहर नहीं निकली होतीं, या उनके साथ परिवार का कोई सदस्य होता, तो शायद ये घटना नहीं घटती.’ आयोग के दो सदस्यीय पैनल में शामिल चंद्रमुखी ने बदायूं का दौरा करने के बाद ये बात कही है.

उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें सवाल किया कि, क्या वह सदस्य के इस बयान का समर्थन करती हैं, अगर हां, तो इस पर सफाई दें.

इसके बाद चेयरमैन ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि, नहीं, मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. मुझे नहीं पता कि कैसे और क्यों आयोग की सदस्य ने ये कहा. किसी भी महिला को अपनी मर्जी से कहीं भी जाने का अधिकार है. सुरक्षित महौल रखना समाज और राज्य की जिम्मेदारी है.

पूजा करने निकली थी महिला

बदायूं के उघैती क्षेत्र की एक महिला 3 जनवरी को पूजा करने के लिए मंदिर गई थीं. तब वो इस हादसे का शिकार बनी हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी किसी चीज से चोट की गई. उनके पैर और पसली टूटने और फेफड़े पर वजनदार चीज से हमले का तथ्य निकला है. रिपोर्ट सामने आने के बाद से ये घटनाक्रम चर्चा में बना है.


यूपी : बदायूं में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पसली-पैर तोड़े, फेफड़े पर हमला कर मौत के घाट उतारा


मंदिर के पुजारी समेत तीन गिरफ्तार

इस घटना में मंदिर के एक पुजारी समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बुधवार को एडीजी ने बदायूं का दौरा किया था. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की एडीजी से रिपोर्ट भी तलब की थी. वहीं, घटना पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

नदीम के खिलाफ लव-जिहाद का कोई सबूत नहीं, यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में बताया

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अध्यादेश-2020 लागू होने के दो दिन बाद नदीम के खिलाफ लव जिहाद (Love Jihad) का जो मामला दर्ज हुआ था. उसकी जांच में नदीम के विरुद्ध कोई सबूत (Evidence) नहीं मिला है. गुरुवार को राज्य सरकार (UP Government) ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर ये जानकारी दी है. इस प्रकरण की सुनवाई की अलगी तारीख 15 जनवरी नियत हुई है.

हरिद्वार निवासी 32 वर्षीय नदीम के खिलाफ मुजफ्फरनगर के अक्षय ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि नदीम उनकी पत्नी को बहका रहा है. इसी नीयत से उसने स्मार्टफोन (Smart Phone) दिया. इतना नहीं वो उसका जबरन धर्म बदलवाकर शादी करना चाहता है.


इसे भी पढ़ें: यूपी, धर्मांतरण अध्यादेश से जुड़ी याचिका खारिज करने से हाईकोर्ट का इनकार


अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की. इस बीच नदीम ने अपने बचाव के लिए हाईकोर्ट (High Court) का रुख किया. उन्होंने अदालत में अपने खिलाफ दर्ज एफआइआर रद करने की गुहार लगाई. तब याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने नदीम की तत्काल गिरफ्तारी पर 7 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी थी.

जिसे गुरुवार को बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दिया गया है. यानी इस मामले की अगली सुनवाई तक नदीम को गिरफ्तारी से राहत प्राप्त हो गई है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नदीम के वकील सय्यद फरहान अहमद नकवी ने बताया कि, ‘राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि एफआइआर में उनका नाम गलत पाया गया. और जांच में ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला है, जिसमें नदीम ने महिला के साथ शादी करने के लिए धर्म बदलवाने की कोशिश की हो.


सुप्रीमकोर्ट ने लव ‘जिहाद कानून’ पर यूपी और उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस


 

हालांकि हलफनामें में ये कहा गया है कि नदीम द्वारा अक्षय को धमकाया गया था. इसलिए एक चार्जशीट 31 दिसंबर को एक अदालत में पेश की गई थी.’

गुरुवार को ही उप्र हाईकोर्ट ने धर्मांतरण अध्यादेश को चुनौती देने संबंधी एक याचिका को खारिज करने से इनकार कर दिया था.चुका है. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट से ये अपील की गई थी कि कानून की संवैधानिका से जुड़े मामले को सुप्रीमकोर्ट सुन रहा है.

यार्कर मैन नवदीप ने पदार्पण टेस्ट में खोला खाता, ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग में मजबूत

0

वसीम अख्‍तर

द लीडर : यार्कर मैन के नाम से मशहूर नवदीप सैनी ने अपने पदार्पण टेस्ट में खाता खोल लिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पुकोवस्की को एलबीडब्ल्यू करने के साथ ही सैनी को टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल हो गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. (Navdeep Australia First Inning)

पहले दिन के खेल में बारिश भी बाधा बनी. आठवां ओवर फेंके जाते ही पानी बरसने लगा. मैच रुकने के साथ ही कुछ समय बाद पहला सत्र समाप्त करने की भी घोषणा कर दी गई. तब तक ऑस्ट्रेलिया एक विकेट के नुकसान पर 7.1 ओवर में 21 रन बना चुकी थी. पहला विकेट मुहम्मद सिराज को मिला. उन्होंने डेविड वार्नर को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर चलता कर दिया.

वह आठ गेंदों का सामना करके महज पांच रन ही बना सके थे. वह चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी सकारात्मक नहीं रही. वार्नर को पुजारा ने स्लिप में लपक लिया. दूसरा विकेट नवदीप सैनी को मिला.


क्रिकेट की डिक्शनरी में डक शब्द जुलाई 1866 में हुआ शामिल


 

अर्द्धशतक पूरा करके 62 रन के व्यक्तिगत स्कोर तक पहुंच चुके विल पुकोवस्की को एलबीडब्ल्यू किया. विकेट कीपर ऋषभ पंत ने पुकोवस्की को कई जीवनदान भी दिए. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का सिलसिला जारी रखा लेकिन पहले द‍िन का खेल खत्‍म होने तक कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तेज गेंदबाजों के बीच स्पिनर रविं चंद्रन और रविंद्र जडेजा को भी आजमाया  लेकिन दोनों ही विकेट निकालने में नाकाम रहे. मार्नस लाबुशैन और स्टीवन स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. क्रीज से निकलकर कई अच्छे शाट्स लगाए.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में बवाल के बीच राष्टपति ट्रंप का ट्वीटर हैंडल सस्पेंड, फेसबुक-इंस्टाग्राम ने भी लगाया बैन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक सि्मत 31 रन और लाबुशैन 67 रन पर खेल रहे थे. तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले दोनों टीमें 1-1 की बाराबरी पर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. डेविड वार्नर की तरह ही भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं.

चोट की वजह से तेज गेंदबाद मुहम्मद शमी और उमेश यादव टीम से बाहर हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजी की बागडोर बुमराह के हाथों में है. पहले दिन के खेल में मुहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने बुमराह का बाखूबी साथ दिया है.

यूपी : धर्मांतरण अध्यादेश से जुड़ी याचिका खारिज करने से हाईकोर्ट का इनकार

0

लखनऊ : हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण अध्यादेश (लव जिहाद) से जुड़ी उस याचिका को खारिज करने से इनकार कर दिया है, जिसमें अध्यादेश (Ordinance) को चुनौती दी गई है. गुरुवार को चीफ जस्टिस  (Chief Justice) गोविंद माथुर और जस्टिस एसएस शमशेरी की पीठ (Bench) इस मामले को सुन रही थी. अदालत (Court) ने कहा कि, सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले में स्टे आदेश नहीं दिया है. लिहाजा सुनवाई जारी रहेगी. अब 15 जनवरी को नए सिरे से मामले को सुना जाएगा. (High Court Conversion Ordinance)

नवंबर में उप्र सरकार धर्मांतरण अध्यादेश लाई थी. जिसमें शादी के लिए धर्म परिवर्तन को प्रतिबंधित किया गया गया है. अध्यादेश के मुताबिक अंतरधार्मिक विवाह के लिए पहले प्रशासन को अवगत कराना होगा. यानी जिला प्रशासन मामले की जांच करेगा.

इसके बाद ही ऐसी शादियां हो सकेंगी. एक याचिकाकर्ता ने इस अध्यादेश को अनावश्यक और असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है.


इसे भी पढ़ें : सुप्रीमकोर्ट ने लव ‘जिहाद कानून’ पर यूपी और उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस


 

हालांकि राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश अपने जवाब में अध्यादेश को जरूरी बताया गया है. यह कहते हुए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से इसे बनाया गया है. एक दिन पहले यानी बुधवार को सुप्रीमकोर्ट में अध्यादेश के संबंध में सुनवाई हुई थी.

सुप्रीमकोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया था. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीमकोर्ट में हो रही है, इसलिए इन याचिकाओं को खारिज किया जाए.

यूपी में दर्ज हो चुके दर्जनभर से अधिक मामले

लव जिहाद अध्यादेश आने के बाद से यूपी में करीब 15 मामले दर्ज हो चुके हैं. और 50 से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इसमें कुछ मामले विवादित भी रहे. जिससे कार्रवाई पर सवाल उठे. हाल ही में बरेली के फरीदपुर से एक मामला सामने आया था.

जिसमें पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध नए कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया था. बाद में पुलिस जांच में मामला फर्जी पाया गया, तो पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया था.

अमेरिका में बवाल के बीच राष्टपति ट्रंप का ट्वीटर हैंडल सस्पेंड, फेसबुक-इंस्टाग्राम ने भी लगाया बैन

0

नई दिल्ली : अमेरिकी में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक उप्रदव के बीच ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है. ट्वीटर ने ट्रंप का ट्वीटर हैंडल 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है, तो फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उनके एकाउंट को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया. ट्वीटर ने चेताया भी है कि भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर स्थायी रूप से हैंडल सस्पेंड कर दिया जाएगा.

ट़वीटर ने इस कार्रवाई के संबंध में स‍िलस‍िलेवार कई ट़वीट क‍िए हैं.

ट्वीटर ने ट्रंप को टैग करते हुए लिखा, वॉशिंगटन डीसी में उपजी अभूतपूर्व हिंसा के बीच हमने तीन ट्वीट हटाने की जरूरत समझी है. जिनके पोस्ट से बार-बार हमारी नागरिक अखंडता की नीति का उल्लंघन हुआ है.


अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों का धावा, गोलीबारी में चार की मौत


ट्रंप समर्थकों को कुबूल नहीं हार

अमेरिकी संसद में बुधवार को निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए बहस चल रही थी. इसी बीच ट्रंप समर्थकों ने संसद पर धावा बोला दिया. सीनेट के अंदर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि गोली भी चलाई. इस हिंसा में अब तक करीब चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आ चुकी है.

अमेरिकी सीनेट में घुसे राष्ट्रपति ट्रंप समर्थक उपद्रवी. फोटो, साभार ट्वीटर

घटना पर विश्व के कई लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने दुख जताते हुए ट्रंप से शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील की है.

ट्रंप ने क‍िया शांत‍ि का आह़वान 

घटना के बीच ट्रंप ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं अमेरिकी कैपिटल में सभी से शांतिपूर्ण रहने के लिए कह रहा हूं. हिंसा नहीं. हम कानून और व्यवस्था का पालन करने वाली पार्टी हैं. हम कानून का सम्मान करते हैं.’

 

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

0

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रहे किसानों ने हरियाणा-यूपी को जोड़ने वाले पेरिफेरल हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला है. अन्य क्षेत्रों में भी ये मार्च निकाले जा रहे हैं. किसानों ने इसे 26 जनवरी को दिल्ली में निकाले जाने वाले ट्रैक्टर परेड का रिहर्सल (अभ्यास) बताया है. बीते 30 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने कानून रद न होने की सूरत में 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की चेतावनी दी थी. (Farmers Tractor march Delhi)

किसानों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पास छह महीने का एडवांस राशन है. वे घर से ये तय करके आए हैं कि जब तक कानून रद नहीं होंगे. वापस नहीं जाएंगेे. दिल्ली के आस-पास इलाकों में हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मार्च निकाल रहे हैं. कुछ किसान कार तो कुछद पैदल मार्च कर रहे हैं.

दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान

आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हालांकि किसानों ने इसे शांतिपूर्ण आंदोलन बताते हुए कहा कि इससे किसी को समस्या नहीं आएगी. किसान नेता राकेश टिकेत ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक कतार में क्रमबद्ध तरीके से वाहन चलते दिख रहे हैं.


किसान आंदोलन पर सुप्रीमकोर्ट ने जताई चिंता, कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा


 

दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 42 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. वे नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए इन्हें निरस्त करने की मांग उठाए हैं. किसान और सरकार के बीच सात दौर की बातचीत हो चुकी है. जिसमें कोई हल नहीं निकला है. आठवें दौर की वार्ता 8 जनवरी को प्रस्तावित है. इससे पहले ही किसानों ने आंददोलन को बड़ा रूप देने की पहल शुरू कर दी है. (Farmers Tractor march Delhi)

किसानों ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ही साफ किया था कि 26 जनवरी की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड से पहले ही विभिन्न चरणों में इसी तरह के आंदोलन किए जाएंग. इसमें राजभवन के बाहर भी प्रदर्शन की बात शामिल है.

किसान मोर्चा का ऐलान, कानून रद नहीं किए तो 26 जनवरी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली में करेंगे परेड