Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3291

ब्राहमण सभा की मांग, पंडितजी को थप्पड़ मारने वाले डीएम को किया जाए बर्खास्त, वैवाहिक समारोह में मौजूद लोगों के सामने मांगें माफी

0

द लीडर : त्रिपुरा के डीएम शैलेष यादव चर्चा में हैं. वे ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. वजह, कोविड कर्फ्यू के दौरान हो रही एक शादी समारोह में उन्होंने पंडित को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वारयरल होने के बाद डीएम को संस्पेंड कर दिया गया है. और यही कारण है कि ट्वीटर वे ट्रेंड करने लगे. एक पक्ष डीएम के खिलाफ कार्रवाई को गलत बता रहा है, जबकि दूसरा सही.

अखिल भारतीय ब्राहमण सभा ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक मांत्र लिखा था, जिसमें डीएम शैलेष यादव को बर्खास्त करने की मांग की है. इसी के साथ ये भी ये भी कहा है कि डीएम को वैवाहिक समारोह में मौजूद लोगों के सामने पंडितजी से माफी मांगनी चाहिए.

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ब्राहमण सभा का ये पत्र ट्वीटर पर साझा करते हुए टिप्पणी की है.

गौरव गोयल नामक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि डीएम की कार्रवाई गलत थी और मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. उन्होंने हिंदूओं की भावनाओं को चोट पहुंचाई है. उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हिमांशु बाल्मीकि डीएम की कार्रवाई का समर्थन करते हैं.

त्रिपुरा प्रदेश यूथ कांग्रेस ने भी घटना का वीडियो साझा करते हुए मांग उठाई की डीएम को सस्पेंड किया जाना चाहिए. कांग्रेस ने पीएम को टैग करते हुए ये ट्वीट किया था.


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी स्थगित, कपाट खुलेंगे, पूजा होगी लेकिन यात्री नहीं जाएंगे


 

धर्म रक्षक सचिन त्रिपाठी नामक ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है कि पंडित जी को थप्पड़ मारने वाले डीएम सस्पेंड हो गए. इसे जेल के पीछे होना चाहिए. तभी आत्मा को शांति मिलेगी. ये पब्लिक सर्वेेंट नहीं बल्कि वृद्धों पर अत्याचार करने वाला नालायक है.

देवेंद्र के नामक ट्वीटर यूजर ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए ये ट्वीट किया है, जिसमें वह डीएम की कार्रवाई के प्रति आक्रोश जता रहे हैं. सोशल मीडियाा पर डीएम के प्रति जबरदस्त तरीके से विरोध का सिलसिला चल रहा है.

मुसन्ना बिन हारिसा, एक गुमनाम योद्धा जिन्होंने ईराक को फतह किया था

0

खुर्शीद अहमद


मुसन्ना बिन हारिसा. क्या आप इन्हें जानते हैं. होता ये है कि जब कोई कौम तरक्की कर रही होती है तो बड़े लोगों के साथ कुछ गुमनाम शख्सियतें ऐसा काम कर जाती हैं कि दुनिया देखते रह जाती. मुसन्ना बिन हारिसा भी इनमें से एक हैं. इराक के अल शैबानी कबीले से उनका ताल्लुक था. बाद में अपने कबीले के साथ मदीना आ गए थे.

और अल्लाह के रसूल से मुलाकात की. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इन्होंने वहीं इस्लाम कबूल कर लिया और सहाबी बन गए. जबकि अधिकतर इतिहासकारों का तर्क है कि वह वापस लौट गए थे बाद में सोच समझकर इस्लाम कबूल किया. और जब मदीना पहुंचे तो अल्लाह के रसूल का इंतकाल हो चुका था. मदीना में हज़रत अबु बकर की ख़िलाफत थी. इस तरह वह सहाबी नहीं ताबई हैं.

इसे भी पढ़ें : पेशावर कांड का हीरो वो गढ़वाली वीर जिसने पठानों के लिए अपनी पलटन की जान ही दांव पर लगा दी

उन दिनों ईराक पर ईरान के सासानी परिवार की हुकूमत थी, जो उस वक्त सुपरपावर थे. अरब से इस्लाम को मिटा देना चाहते थे. कई बार कोशिश भी की थी. वहां का बादशाह अल्लाह के रसूल का खत भी फाड़ चुका था.
हज़रत अबु बकर चाहते थे कि उनके ख़तरे को रोकने के लिए कुछ आक्रमण नीति अपनाई जाए और एक सैन्य टुकड़ी को ईराक भेजा जाए.

सेना तैयार होती है, जब उसके नेतृत्व की बात आती है तो उस समय एक से बढ़कर एक योद्धा थे. जो किसी भी सेना का नेतृत्व कर सकते थे. अबु औबैदा बिन अल जर्राह थे. खालिद बिन वलीद थे. साद बिन अबी वक्कास थे, मोआज बिन जबल, अमर बिन अलआस और यजीद बिन अबु सुफियान जैसे बड़े नामों की लंबी फेहरिस्त है.

इसे भी पढ़ें : चिश्तिया सिलसिले के खलीफा बाबा फरीद- अंतिम भाग

लेकिन हज़रत अबु बकर ने सेना के नेतृत्व के लिए एक आम आदमी चुना और वह थे मुसन्ना बिन हारिसा. हारिसा ने अपने पर खलीफा के भरोसे और एतमाद का पूरा सम्मान किया और इन्हीं के नेतृत्व में ईराक फतह हुआ. इस तरह यह फातिहे ईराक कहलाए. ईराक की फतह मामूली काम नहीं थी. उस समय के सुपर पावर से एक मुल्क छीन लेना था. पर उन्होंने अनहोनी को होनी कर दिखाया. अल्लाह की रहमत हो उन पर.

यह इसलाम के नबी और उनके बाद के खलिफाओं की खूबी थी कि जिस के अंदर सलाहियत देखते थे उसे पूरा मौका देते थे. किसी पद पर चुनने के लिए जात पात कुनबा, कबीला, गोरे काले का कोई महत्व और रत्ती भर भी भेद न था.

वैक्सीनेशन पर ग्रहण, दिल्ली, ओडिशा और जम्मू कश्मीर में भी संकट, 1 मई से नया चरण शुरू होने के आसार नहीं

0

नई दिल्ली। देश में एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, लेकिन दिल्ली में इस चरण को लेकर संकट बरकरार है. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान दिया है कि अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है.

यह भी पढ़े: सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में अब तीन दिन लॉकडाउन

दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी की समस्या बताई है, साथ ही अब ओडिशा, जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी 1 मई से नया चरण शुरू होने में असमर्थता जताई है.

अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है- सत्येंद्र जैन

दरअसल, सत्येंद्र जैन से सवाल हुआ था कि, क्या दिल्ली में 1 मई से 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगेगा.  जिसपर मंत्री ने कहा कि, अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है, हमने कंपनियों से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है. जब हमें वैक्सीन मिलेगी, तब आपको बता दिया जाएगा.

 

1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन पर ग्रहण

आपको बता दें कि, दिल्ली से पहले महाराष्ट्र, राजस्थान इनकार कर चुके हैं कि, उनके पास वैक्सीन नहीं है, ऐसे में 1 मई से वैक्सीनेशन के नए चरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी. राजस्थान ने तो अपने यहां 15 मई से नए चरण की शुरुआत करने की बात कही है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले, 3,645 की मौत

शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री करेंगे बैठक

वैक्सीन के संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बैठक बुलाई है. शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल होंगे.

पिछले डेढ़ महीने में पॉजिटिव रेट तेजी से बढ़ा

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, पिछले डेढ़ महीने में पॉजिटिव रेट तेजी से बढ़ा था, लेकिन पिछले तीन दिनों में इसमें कमी आई है. ऐसे में ये एक उम्मीद जगाता है. बता दें कि, बुधवार शाम 4 बजे से ही 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं. लेकिन देश के अलग-अलग इलाकों से लगातार वैक्सीन की शॉर्टेज की खबरें आ रही हैं, जो वैक्सीनेशन के नए चरण को लेकर सवाल खड़े करती हैं.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में 

ओडिशा में भी वैक्सीनेशन का संकट 

ओडिशा सरकार की ओर से भी 1 मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू करने पर हाथ खड़े कर दिए गए हैं. ओडिशा में वैक्सीनेशन का जिम्मा संभाल रहा बिजया पनिगढ़ी का कहना है कि, राज्य में वैक्सीन देरी से आएंगे, ऐसे में 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होना मुश्किल है. अभी वैसे ही 12 जिलों में वैक्सीनेशन ठप है, क्योंकि वैक्सीन नहीं है. उम्मीद है कि 15 मई तक वैक्सीन पहुंच जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में भी वैक्सीन खत्म

दिल्ली और ओडिशा की तरह ही जम्मू-कश्मीर में भी वैक्सीनेशन का संकट है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन के लिए ऑर्डर दे दिया है, लेकिन सप्लाई अभी नहीं आई है. ऐसे में उम्मीद है कि सप्लाई 20 मई तक पहुंच पाएगी और उसी के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा. घाटी में पहले ही वैक्सीन की शॉर्टेज हो रही है, बीते कुछ दिनों में लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से लौटाया जा रहा है.

यह भी पढ़े: मुगल सल्तनत का वह सिपाही, जिसे सब एक बेहतरीन कवि के तौर पर जानते हैं

सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में अब तीन दिन लॉकडाउन

0

लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए योगी सरकार सख्त हो गई है. और अब यूपी में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन ,मुख्यमंत्री ने जताया शोक

यूपी में बढ़ाया गया लॉकडाउन का दायरा

यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ाया गया है. अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. वीकेंड के अलावा आगे दिनों में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 824 नए केस

कोरोना को लेकर पिछले दिनों यूपी में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. चार दिन पहले यूपी में एक दिन के अंदर 38 हजार से ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया था. हालांकि अगले दिन से कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है.

यह भी पढ़े: पीलीभीत : पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 824 नए केस सामने हैं. एक दिन पहले 32,933 केस मिले थे. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 3109 केस कम हुए है.

तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को ज्यादा रही. 35 हजार 903 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 86 हजार 588 सैंपल्स की जांच की गई थी.

99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई

उन्होंने बताया कि, यूपी में अब तक 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि, यूपी में 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.वैक्सीन की दूसरी डोज भी 2,11,30,88 लोगों को दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में 

Breaking The Cycle of Drug Addiction 5 Effective Strategies

0

how to break addiction cycle

What was once occasional becomes regular, and use may increase in both frequency and quantity. The individual might still maintain some control over their use, but warning signs may begin to appear, such as neglecting responsibilities or experiencing mood swings. A dopamine hit brings about pleasure and is then quickly followed by pain, or a come-down, in order to keep us motivated, says psychiatrist Dr. Anna Lembke. Playing the blame game, or chastising yourself for a problem with drinking or drugs, isn’t a solution.

how to break addiction cycle

What Type of Substance Use Disorders Exist?

  • In their minds, they “know” rehab doesn’t work, but when they don’t know where else to turn, they eventually give rehab another desperate attempt.
  • Watching an addiction damage the lives of those around you is extremely difficult.
  • The loss of potential – what could have been if not for the addiction – is a tragedy that’s hard to quantify but deeply felt by those in recovery.
  • A first-time user feels intense pleasure after using the substance or engaging in the activity and wants the experience again.

Once you’ve identified your trigger, you’ll be able to avoid those situations and persons that might propel you back into your addictive behavior. If you can’t completely avoid the trigger, for instance, your stressful marriage, consider going for couple’s https://ecosoberhouse.com/ counseling to resolve the underlying issues. Ignoring this will only result in you relapsing into the addiction cycle. Another strategy that can best help you avoid relapsing is identifying triggers that might stimulate you to engage in addictive behavior.

  • We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps, and external Video providers.
  • In my experience, the biggest single predictor of whether someone will overcome their addiction is if they act on, and keep acting on, their commitment to be addiction-free.
  • Physical symptoms like nausea, tremors, and sweating may occur, accompanied by emotional turmoil such as anxiety, irritability, and depression.

How to Break the Cycle of Addiction

how to break addiction cycle

At Boardwalk Recovery Center, we work closely with our clients to pinpoint their personal triggers and help them distance from their old ways. Contact our team to find out how we can help you or a loved one break the cycle of addiction and achieve successful recovery. We are a recovery center that understands addiction and are waiting for you. Addiction happens when the individual cannot go without using their substance of choice or engaging in the activity. They feel trapped in their situation and experience problems in their lives due to the situation.

  • Overcoming an addiction is not a simple process, but it is possible with the right addiction treatment program.
  • Unfortunately, there are also unhealthy characteristics that can be passed from generation to generation.
  • It might involve developing new coping strategies, repairing relationships, or finding new hobbies and interests.

Breaking The Cycle of Addiction

Or, perhaps you feel ashamed after having sex, which suggests you could address internalized sex shaming. The point is not to avoid your triggers but to explore why they make you feel that way. Our brains are constantly awash in a soup of chemicals called neurotransmitters. These molecules help regulate everything from mood and appetite to sleep and cognition. Drugs of abuse hijack this delicate system, often by mimicking or amplifying the effects of natural neurotransmitters. As experimentation gives way to more frequent use, patterns begin to emerge.

Understanding, anticipating, and planning for these triggers is a crucial part of the recovery process. In their quest to avoid pain, addicts turn to their drug of choice for a solution that provides rapid relief, beginning the toxic cycle we call addiction. In addition to rapid relief, addicts may cycle of addiction also look to escape their problems and avoid addressing the issues firsthand. Unfortunately, addictive solutions are easily accessible and obtain “results” quickly. For some individuals, alcohol is a go-to choice, while others turn to cannabis, cigarettes, or another substance for instant pleasure.

how to break addiction cycle

पीलीभीत : पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

0

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में समाजवादी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट हाजी रियाज अहमद का गुरुवार को इंतकाल (निधन) हो गया. वह कोरोना पीड़ित थे. बरेली के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. उनके निधन की खबर से लोग सन्न रह गए. हाजी रियाज अहमद को पिछले दिनों बरेली लाया गया था. बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाने की भी बातें सामने आईं. इस बीच खबर आई की देर रात उनका निधन हो गया. (Pilibhit Death Former Cabinet Minister Haji Riaz Ahmed)


कोरोना संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन ,मुख्यमंत्री ने जताया शोक


 

रियाज अहमद पीलीभीत में सपा का सबसे मजबूत चेहरा थे. वे पांच बार के विधायक रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें शहर सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे लगातार पार्टी को मजबूती देने के काम में जुटे थे. और अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाले हुए थे.

उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं समेत अन्य चाहने वालों ने अफसोज जताते हुए मगफिरत की दुआ की है. समाजवादी छात्रसभा से जुड़े नोमान वारसी के मुताबिक जोहर की नमाज के बाद के बाद उनकी नमाज-ए-जनाजा होगी.

#CoronaVirus: रूस से आई मदद, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत 2 विमान पहुंचे दिल्ली

0

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रूस से मेडिकल जरूरतों की पहली खेप गुरुवार को भारत पहुंच गई है. रूस ने भारत को भेजी पहली खेप में  20 ऑक्सीजन कंसंटेटर, 75 वेंटिलेटर, 150 बेडसाइड मॉनिटर और  दवाइयां  शामिल है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले, 3,645 की मौत

रूस से दो उड़ाने सुबह दिल्ली पहुंची

रूस से दो उड़ाने यह सारी मदद लेकर तड़के सुबह दिल्ली पहुंची. इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) ने कहा कि, एयर कार्गो और दिल्ली कस्टम्स दोनों विमानों में आई वस्तुओं का तेजी से क्लियरेंस कर रही है.

 

कई देशों ने मेडिकल सहायता की घोषणा की

गौरतलब है कि, अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया, लक्समबर्ग, सिंगापुर, पुर्तगाल, स्वीडन, न्यूजीलैंड, कुवैत और मॉरीशस सहित कई प्रमुख देशों ने भारत को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए मेडिकल सहायता की घोषणा की है.

यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन ,मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पुतिन-मोदी के बीच हुई बात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. और कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की. मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

पीएम मोदी ने पुतिन का किया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि, मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से आज मेरी अच्छी बातचीत हुई. हमने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और इसके खिलाफ लड़ाई में रूस की ओर से दी जा रही मदद और सहयोग के लिए मैंने राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद किया.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में 

बता दें, भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण की तेज गति के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी विश्व के कई नेताओं से लगातार फोन पर चर्चा कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात की थी.

किन देशों ने क्या मदद की?

बता दें कि, सिंगापुर ने मंगलवार को भारत को 256 ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की. नॉर्वे सरकार ने भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मेडिकल सेवा के लिए 24 लाख अमेरिकी डॉलर के योगदान का ऐलान किया.

यह भी पढ़े: #BengalElection: बंगाल में आखिरी व आठवें चरण के लिए वोटिंग जारी

वहीं स्विटज़रलैंड ने कहा कि, वह कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न चुनौतीपूर्ण समय से निपटने में मदद करने के लिए भारत को ऑक्सीजन कंसंटेटर, वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण भेज रहा है. इसके अलावा कई अन्य देशों ने भी वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंटेटर और अन्य सामान भेजने की घोषणा की है.

#CoronaVirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले, 3,645 की मौत

0

नई दिल्ली। भारत में आज लगातार 8वें दिन एक दिन में तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,79,257 नए कोरोना केस आए और 3645 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़े: #BengalElection: बंगाल में आखिरी व आठवें चरण के लिए वोटिंग जारी

तेज होती जा रही संक्रमण की दूसरी लहर

भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है. हर दिन संक्रमण के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

देश में आज कोरोना की स्थिति

24 घंटे में कुल केस: 3,79,257
24 घंटे में कुल मौत: 3645
कुल केस की संख्या: 1,83,76,524
कुल मौतों की संख्या: 2,04,832
एक्टिव केसों की संख्या: 30,84,814
अबतक लगी कुल वैक्सीन की डोज: 15,00,20,648

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में 

महाराष्ट्र में 985 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कल कोविड के 63,309 नए मामले आए और संक्रमण से 985 और लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 61,181 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. अब तक 37,30,729 मरीज ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के 25,986 नए मामले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़े: महामारी में इंसानियत को शर्मसार करती चार घटनाओं के दरमियान दिलों को सुकून देती यह तस्वीर

अब तक 15 करोड़ कोरोना टीके लगाए गए

देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 28 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 20 हजार 648 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 21 लाख 93 हजार 281 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़े: यूपी में लगातार घटते मामलो के बीच बीते 24 घंटो में 29,824 मामले आए सामने

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन ,मुख्यमंत्री ने जताया शोक

0
लखनऊ।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का गुरुवार को निधन हो गया। वह लखनऊ पीजीआई में भर्ती थे। वह एक दिन बाद रिटायर होने वाले थे।सीएम ने जताया शोक।दीपक त्रिवेदी कई जिलों के जिलाधिकारी व मंडलायुक्त रहने के अलावा मुख्य सचिव नियुक्त आबकारी भी रह चुके थे। वह एक दिन बाद रिटायर होने वाले थे।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि इसी सप्ताह भाजपा के तीन विधायकों के साथ ही पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी कोरोना के कारण निधन हो चुका है।

#BengalElection: बंगाल में आखिरी चरण में जमकर हुई वोटिंग, 76% से ज्यादा वोट पड़े

0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बमबाजी और हिंसा के बीच जमकर वोटिंग हुई. और शाम 5.32 बजे तक 76.07% वोट पड़े. वहीं आज आठवें और आखिरी दौर का मतदान के साथ बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. वहीं 2 मई को रिजल्ट आएगा. आज 84 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 35 सीटों पर वोट डाले. मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की 6 और कोलकाता की 7 विधानसभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई.

बंगाल में शाम 5.32 बजे तक 76.07% वोटिंग

बंगाल चुनाव के आखिरी और आठवें चरण में शाम 5.32 बजे तक 76.07% वोटिंग हुई.

 

दोपहर 3 बजे तक बंगाल में 68.46% वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक बंगाल में 68.46% मतदान हुआ. बीरभूम में 73.92%, मुर्शिदाबाद में 70.91%, मालदा में 70.85%,  और कोलकाता नॉर्थ में 51.40% वोट पड़े.

 

बंगाल के आखिरी चरण में 1 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग

कोरोना संकट के बीच बंगाल के आखिरी चरण में दोपहर 1 बजे तक 56.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा वोटिंग बीरभूम जिले में 60.08 फीसदी हुई है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद में 58.89 फीसदी, कोलकाता उत्तर में 41.58 फीसदी और मालदा में 58.78 फीसदी वोटिंग हुई है.

11 बजे तक 37.80% वोटिंग

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हुआ है. मालदा में 41.58 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई है.

सुबह 9:31 बजे तक बंगाल में 16 फीसदी वोटिंग

कोरोना संकट के बीच बंगाल के आखिरी चरण में सुबह 9:31 बजे 16.04 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच नई सरकार बनाने को लेकर काफी जोश नजर आ रहा है.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में 

9:15 AMमहाजति सदन ऑडिटोरियम के पास फेंका गया बम

उत्तरी कोलकाता में आज महाजति सदन ऑडिटोरियम के पास एक बम फेंका गया है. चुनाव आयोग ने घटना का विवरण मांगा है.

8:40 AMबीजेपी उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ”यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं. TMC के गुंडों ने बहुत से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की है. कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है.”

8:14 AMबीरभूम के मतदान केंद्र संख्या-188 पर EVM में आई तकनीकी समस्या

बंगाल में बीरभूम के मतदान केंद्र संख्या 188 पर EVM में तकनीकी समस्या के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हुआ. एक व्यक्ति ने बताया, ”मैं यहां 6 बजे सुबह से खड़ा हूं और 7:30 हो गया लेकिन अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है, बोला गया है कि मशीन खराब है.”

यह भी पढ़े: ‘बॉबी’ से ‘पानसिंह तोमर’ और ऋषि से इरफ़ान तक सिनेमा की सिंफनी

7:52 AMतृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान विधायक का निधन

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. 70 वर्षीय दत्ता 10 दिन पहले कोविड से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर हाल में बीजेपी में शामिल हो गए थे. दत्ता 2016 के विधानसभा चुनाव में नादिया जिले के तेहत्ता क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.

7:40 AM- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला

विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, ”इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा. सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं.”

यह भी पढ़े: IPL 2021 SRH VS CSK : चेन्‍नई सुपर किंग्स ने सात विकेट से जीता मैच

7:25 AMपीएम ने की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “पश्चिम बंगाल में आज अंतिम चरण का चुनाव है. मैं लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना वोट डालने और लोकतंत्र के त्योहार में शामिल होने की अपील करता हूं.”

7:15 AM- आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: कुछ घंटों में बदला फैसला,29 से खुल जाएंगे सरकारी दफ्तर