यूपी में लगातार घटते मामलो के बीच बीते 24 घंटो में 29,824 मामले आए सामने

0
220

लखनऊ | कोरोना को लेकर पिछले दिनों यूपी में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। चार दिन पहले यूपी में एक दिन के अंदर 38 हजार से ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया था। हालांकि अगले दिन से कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 824 नए केस सामने हैं। एक दिन पहले 32933 केस मिले थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 3109 केस कम हुए है।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को ज्यादा रही। 35 हजार 903 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 86 हजार 588 सैंपल्स की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज भी 2113088 लोगों को दी जा चुकी है।

मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है.

इधर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल 30-35 % बढ़ चुका है. प्रधानमंत्री के कहने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया भी गया है. हमारे पास जो 751 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ रही है, उसे हम सभी अस्पतालों में भेज रहे हैं. कल जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है. हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है.

होम कंट्रोल में बनाया गया कंट्रोल रूम

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। यह पूरे 24 घंटे के लिए है। इस कंट्रोल रूम में प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से हमें मंगलवार को पांच नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयरफोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को यूपी में रिकॉर्ड ऑक्सीजन सप्लाई की गई थी। जितने ऑक्सीजन की सप्लाई मंगलवार को हुई है उतनी पहले कभी नहीं हुई। 321 मीट्रिक टन की सप्लाई एफएसडीए के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है। अब तक प्रदेश में लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीन सप्लाई की जा चुकी है।

टैंकरों की संख्या बढ़ाई गई 

अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन टैंकर की संख्या में भी बढ़ौतरी की गई है. प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 84 टैंकर हैं, जहां पहले सिर्फ़ 30 ही ऑक्सीजन टैंकर थे. प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई को मेनटेन करने और उसे बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का भी प्रयोग किया जा रहा है. जिससे समय की काफ़ी बचत होती है. यही नहीं अब एयरफोर्स का भी सहारा खाली टैंकरों को भेजने के लिए किया जा रहा है.

आज से वैक्सीनेशन के नए चरण के लिए रजिस्ट्रेशन

बता दें कि देशभर में 1 मई से कोरोना टीकाकरण का नया चरण शुरू हो जाएगा. जिसमें 18 साल से ऊपर का व्यक्ति भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा. इसको लेकर आज यानी बुधावार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि योगी सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here