IPL 2021: दिन हेटमायर का था, स्ट्राइक पंत के पास रही, सिराज बन गए मैच के सरताज

0
215

द लीडर. IPL 2021 RCB VS DC मंगलवार की रात जैसे मुकाबले क्रिकेट में कम देखने को मिलते हैं. अंतिम गेंद फेंके जाने से पहले ज्यादातर को यकीन था कि बाजी युवा कप्तान ऋषभ पंत के हाथ लगेगी लेकिन उस मुहम्मद सिराज ने पासा पलट दिया, जो इस मैच में महंगे साबित हो रहे थे. उन्हें गेंद थमाने से पहले कप्तान कोहली के सामने कशमकश की स्थिति थी. स्पिनर के तौर पर उनके पास युजवेंद्र चहल का आप्शन मौजूद था, जिन्होंने अपने दो ओवर में महज दस रन खर्च किए थे. कोहली विकेट कीपिंग कर रहे डिविलियर्स के पास गए. उनसे मशवरे के बाद गेंद मुहम्मद सिराज को थमा दी. उनका यह फैसला मैच का पासा पलटने वाला साबित हुआ.


यह भी पढ़ें – IPL 2021 PBKS vs KKR Score: केकेआर ने 5 विकेट से जीता मैच, पंजाब को दी शिकस्त


 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल का अहम मुकाबला था. इस मैच से पहले लीग में दोनों की टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस आधार पर विश्लेषण किया जा रहा था कि दोनों कप्तानों में कौन भारी साबित होगा. जब पंत ने टॉस जीतने के बावजूद आरसीबी को बैटिंग के लिए बुलाया तो उनका यह फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया. अंतिम ओवर फेंके जाने से पहले तक मैच का पासा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ झुका हुआ था.



तब पंत ने गेंद मार्कस स्टाइनिस के हवाले कर दी. उनका यह फैसला कमेंटेटर्स को अप्रत्याशित लगा. क्योंकि अमित मिश्रा अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. तीन ओवर में महज 27 रन देकर एक विकेट भी ले चुके थे. मैच में स्टाइनिस का यह पहला और अंतिम ओवर था. डिविलियर्स ने इस ओवर में 23 रन बटोर लिए. दिल्ली के लिए स्टाइनिस का यह ओवर एक रन से हार का कारण बन गया.


यह भी पढ़ें- IPL 2021 SRH VS PBKS : सनराइजर्स हैदराबाद ने हासि‍ल की पहली जीत, 9 व‍िकेट से पंजाब को हराया


हार की दूसरी वजह यह रही कि पंत ने अंतिम ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखी. तब जबकि दिन 25 गेंदों में 53 रन बनाने वाले शिमरन हेटमायर का था. दिल्ली को एक ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. उससे पहले हेटमायर ने काइल जेमिसन और हर्षल पटेल की पिटाई करके जीत की उम्मीद जगा दी थी. पंत सिराज के ओवर में 12 रन ही बना सके. करीबी मुकाबले में हार के बाद सिर पकड़कर झुंझलाते दिखाई दिए. सामने के छोर पर हेटमायर घुटनों के बल बैठकर अफसोस जताने लगे. खैर पंत अच्छे फिनिशनर हैं. एक मैच में बाजी गवांने से कुछ बिगड़ा नहीं है. उनकी टीम से आइपीएल में श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीदें बनी हुई हैं.


यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने पीएम केयर फंड में दिए 50 हजार डॉलर, कोरोना से लड़ने के लिए की मदद


दिल्ली के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और पृथ्वी शाह इस मैच में नहीं चल सके. जिम्मेदारी कप्तान पंत के कांधों पर थी और वह 48 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच के हीरो एबी डिविलियर्स रहे. जिन्होंने कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद नाटआउट रहते हुए महज 42 गेंदों में 75 रन बनाकर अपनी टीम को 171 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. आरसीबी के हर्षल पटेल ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी की. 17 विकेट लेकर वह पर्पल कैप के मजबूत दावेदार के तौर उभरे हैं. उनसे पीछे दिल्ली कैपिटल के आवेश खान हैं, जिनके नाम 12 विकेट हैं. िजस तरह उन्होने कप्तान कोहली को बोल्ड किया, उसने सभी को प्रभावित किया है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here