IPL 2021 CSK VS KKR : चेन्‍नई सुपर क‍िंंग्स ने 18 रन से जीता मैच, केकेआर की टीम हुई ऑल आउट

0
608

द लीडर : Indian premier league 2021 IPL 2021 का 15वां मैच (CSK VS KKR) चेन्‍नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. केकेआर ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का नि‍र्णय ल‍िया. केकेआर ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. चेन्‍नई सुपर क‍िंग्‍स की टीम ने 3 व‍िकेट खोकर 220 रन बनाए. उन्‍होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के ल‍िए 221 रन का लक्ष्‍य द‍िया था, मगर केकेआर की टीम 19 ओवर की पहली बॉल पर 202 रन पर ऑल आउट हो गई.

-19.1 ओवर में प्रस‍िद्ध रन आउट

-18.3 ओवर में चर्तुवेदी रन आउट

23 गेंदों में कमि‍ंंस ने जड़ा अर्धशतक

कम‍िंंस ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ द‍िया. इसमें 5 छक्‍के भी शाम‍िल है.

-14.5 ओवर में कमलेश डक आउट

 

कम‍िंस ने एक ओवर में लगाए 4 छक्‍के

कोलकाता की ओर से रसल के बाद कम‍िंस ने आत‍िशी पारी खेली. कम‍िंंस ने 16वें ओवर में 30 रन जड़ द‍िए. इसमें छक्‍के की हैट्रि‍क के साथ 4 भी शाम‍िल है.

14.5 ओवर में द‍िनेश कार्ति‍क आउट

रसल के साथ कोलकाता की टीम के ल‍िए अच्‍छी साझेदारी करते हुए द‍िनेश कार्त‍िक ने 40 रन की बढ़‍िया पारी खेली. 14.5 ओवर में द‍िनेश कार्ति‍क एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए.

रसल की तूफानी बैट‍िंंग का लगाया लगाम

केकेआर की ओर से आंद्रे रसल ने तूफानी बैट‍िंंग कर मैच के रूख को बदलने का प्रयास कि‍या. रसल 6 छक्‍के लगा कर अर्धशतक जड़ चुके थे. तभी चेन्‍नई के गेंदबाज एस करन ने चतुराई से उनका लेग स्‍टंप ह‍िट कर द‍िया और उनकी पारी पर लगाम लगा द‍िया.

-5.2 ओवर में राहुल त्र‍िपाठी आउट

-4.5 ओवर में नारायण आउट

-4.3 ओवर में कैप्‍टन मोर्गन आउट

नीतीश राणा कैच आउट

केकेआर के बल्‍लेबाज नीतीश राणा ने दूसरे ओवर में दो चौके लगाकर प्रेशर को कम करने का प्रयास क‍िया. मगर दीपक की फि‍रकी गेंद में फंसकर वह कैच थमा बैठे और 9 रन बनाकर पवेल‍ियन लौट गए.

दीपक चाहर का कहर, ग‍िल डक आउट

चेन्‍नई की ओर से दीपक चाहर का कहर केकेआर के ख‍िलाफ भी जारी रहा. दीपक ने चौथी गेंद पर केकेआर के ओपन‍िंग बल्‍लेबाज शुभमन ग‍िल को डक आउट कर द‍िया. इससे केकेआर को बड़ा झटका लगा है.

 

डुप्‍लेसी शतक से चूके

चेन्‍नई की ओर से डुप्‍लेसी ने 95 रन की यादगार और तूफानी पारी खेली, मगर वह अपने शतक से चूक गए. डुप्‍लेसी ने 4 छक्‍के और 9 चौके लगाए. इसमें चौकों की हैट्र‍िक भी शाम‍िल है. ज‍िस तरह से उन्‍होंने केकेआर के गेंदबाजों की धुलाई की, उससे मैच का रोमांच और भी ज्‍यादा बढ़ गया.

19वें ओवर में ग‍िरा धौनी का व‍िकेट 

महेंद्र सि‍ंंह धौनी ने छोटी मगर अच्‍छी पारी खेली. 8 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. एक छक्‍के और दो चौके लगाकर उन्‍होंने टीम के रन रेट को ग‍िरने नहीं द‍िया. हालांक‍ि रसेल की आख‍िरी बॉल पर वह केकेआर के कप्‍तान मोर्गन को कैच थमा बैठे.

धौनी ने क्रीज पर पहुंचकर जड़ा छक्‍का

मोईन अली के आउट होने के बाद महेंद्र सि‍ंंह धौनी क्रीज पर पहुंच गए है. उन्‍होंने 17वें की 5वीं गेंद पर छक्‍का जड़ा तो उनके फैन्‍स खुशी से झूम उठे.

16.3 ओवर में मोईन अली हुए आउट

सुनील नारायण के ओवर में एक चौका और एक छक्‍का मारने के बाद तीसरी गेंद पर मोईन ने शॉर्ट लगाने का प्रयास क‍िया तो स्‍टंप आउट हो गए. वह 25 रन बनाकर पवेल‍ियन लौट गए.

12.4 ओवर पर डुप्‍लेसी का अर्धशतक पूरा

ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अच्‍छी साझीदारी न‍िभाते हुए डुप्‍लेसी ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर ल‍िया. डुप्‍लेसी 4 चौके और 2 छक्‍के लगा चुके है.

12.2 ओवर में ऋतुराज कैच आउट

मि‍थुन चक्रवती की गेंद पर 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर ऋतुराज 64 रन की शानदार पारी खेलकर कैच आउट हो गए. ऋतुराज ने 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए.

10.3 ओवर में ऋतुराज का अर्धशतक

चेन्‍नई सुपर क‍िंग्‍स की ओर से ताबड़ताेड़ बैट‍िंंग करते हुए ऋतुराज ने 10.3 ओवर में बना लि‍ए. इसमें 5 चौके और 3 छक्‍के शाम‍िल है.

5.3 ओवर में 50 रन पूरे

चेन्‍नई के बल्‍लेबाजों ने बढ़‍िया साझीदारी से 5.3 ओवर में टीम का स्‍कोर 50 रन पर पहुंचा द‍िया.

चेन्‍नई की अच्‍छी शुरूआत

चेन्‍नई सुपर क‍िंंग्‍स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डुप्‍लेसी ओपन‍िंंग करने आए है. दोनों बल्‍लेबाजों ने टीम को अच्‍छी शुरूआत दी है. ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए डुप्‍लेसी 1 छक्‍का और 3 चौके लगा चुके है.

आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्स (CSK) 3 में से 2 मैच जीतकर प्‍वाइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है. जबक‍ि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 3 में से 1 मैच ही जीत सकी है. प्‍वाइंट टेबल में वह छठे स्‍थान पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here