राजधानी में आज बूंदाबांदी-धूल भरी आंधी चलने के आसार, जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम

0
24

द लीडर हिंदी: देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि दिल्ली के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद राजधानी का मौसम में ठंडक महसूस हुई उसके बाद पारा फिर से बढ़ता हुआ दिख रहा है. आज राजधानी में बूंदाबांदी व धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. शनिवार को दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.

बतादें मौसम विभाग ने बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.वही मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार(3 मई) को लोगों को सूरज ने परेशान किया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में पहुंचती जा रही है.

मौसम विभाग की माने तो शनिवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 28 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 28 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 27 डिग्री और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबीक कल रविवार 5 और 6 मई को आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 7 और 8 मई को गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 23 से 24 डिग्री रह सकता है.

वही केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के मुताबीक राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 280, गुरुग्राम में 358, गाजियाबाद में 194, ग्रेटर नोएडा में 270, नोएडा में 222 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.