दहशत में उत्तराखंड: 24 घंटे में 108 मौतें, 6954 नए केस, कई शहरों में कर्फ्यू

0
231

द लीडर देहरादून

बुधवार 28 अप्रैल की शाम जारी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बता रही है कि 24 घंटे के भीतर जिनकीं जांच हो पाई उनमें से 6954 संक्रमित हैं, 108 लोगों की मौत हुई। ये अब तक की सबसे बडी संख्या है। मंगलवार 27 अप्रैल को 5703 नए संक्रमित मिले और 96 लोगों की मौत हुई थी। इसी माह अप्रैल में ये चौथी बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। पहली बार छह हजार का आंकड़ा बुधवार को पार हुआ।
वर्तमान में उत्तराखंड में 45383 लोग कोरोना संक्रमित के रूप में चिह्नित हैं और हजारों लोग बिना जांच के ही इलाज करा रहे हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 168616 हो गई है। अब तक कोरोना से 2417 लोगों की जान जा चुकी है।

देहरादून में हालात सबसे खराब

देहरादून में नए संक्रमितों का आंकड़ा डराने लगा है। देहरादून में बुधवार को 2329 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी में 109 संक्रमित मिले।
213 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। देहरादून में 55, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 36, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 26, उधमसिंह नगर में 43, चंपावत में 16, चमोली में तीन, टिहरी में आठ, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन है।

कई शहरों में एक सप्ताह का कर्फ्यू

देहरादून में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरर्बटपुर, मसूरी, डोईवालाऔर ऋषिकेश, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार आदि में तीन मई तक कर्फ्यू है। ये तीन मई की सुबह तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here