उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी स्थगित, कपाट खुलेंगे, पूजा होगी लेकिन यात्री नहीं जाएंगे

0
261

 

द लीडर देहरादून

हरिद्वार कुम्भ तो कोरोना कुम्भ बन कर जैसे तैसे निपट गया लेकिन चारधाम यात्रा लटक गई।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। धार्मिक रस्म पूरी करने के लिए चारों धामों के कपाट अपने पूर्व निर्धारित समय और तिथि पर खुलेंगे, लेकिन यात्री नहीं आएंगे। वैसे हर दिन धामों के मंदिर में पूजा अर्चना नियमित समय पर होती रहेगी

गौरतलब है कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही मई में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाता था। पिछले साल भी कोरोना के चलते यात्रा कुछ ही दिन चली। इस बार भी यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खुलने हैं। वहीं, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रावर्ष में 18 मई को प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। हेमकुंड साहिब के हर साल कपाट एक जून को खुलते थे। इस बार मुख्यमंत्री के अनुरोध पर हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोलने की तिथि तय की गई थी। बाद में इसे भी स्थगित कर दिया गया। पिछले साल भी हेमकुंड साहिब की यात्रा 36 दिन चली थी।
बुधवार 28 अप्रैल को 24 घंटे के भीतर 6954 नए संक्रमित मिले औऱ 108 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को 5703 नए संक्रमित मिले और 96 लोगों की मौत हुई थी। इसी माह अप्रैल में ये चौथी बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here