कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बमबाजी और हिंसा के बीच जमकर वोटिंग हुई. और शाम 5.32 बजे तक 76.07% वोट पड़े. वहीं आज आठवें और आखिरी दौर का मतदान के साथ बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. वहीं 2 मई को रिजल्ट आएगा. आज 84 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 35 सीटों पर वोट डाले. मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की 6 और कोलकाता की 7 विधानसभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई.
बंगाल में शाम 5.32 बजे तक 76.07% वोटिंग
बंगाल चुनाव के आखिरी और आठवें चरण में शाम 5.32 बजे तक 76.07% वोटिंग हुई.
76.07% voter turnout recorded till 5.32pm in #WestBengalElections2021
— ANI (@ANI) April 29, 2021
दोपहर 3 बजे तक बंगाल में 68.46% वोटिंग
दोपहर 3 बजे तक बंगाल में 68.46% मतदान हुआ. बीरभूम में 73.92%, मुर्शिदाबाद में 70.91%, मालदा में 70.85%, और कोलकाता नॉर्थ में 51.40% वोट पड़े.
68.46% voter turnout recorded till 3.37pm in West Bengal Assembly elections: Election Commission of India pic.twitter.com/ykAJu8UwYS
— ANI (@ANI) April 29, 2021
बंगाल के आखिरी चरण में 1 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग
कोरोना संकट के बीच बंगाल के आखिरी चरण में दोपहर 1 बजे तक 56.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा वोटिंग बीरभूम जिले में 60.08 फीसदी हुई है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद में 58.89 फीसदी, कोलकाता उत्तर में 41.58 फीसदी और मालदा में 58.78 फीसदी वोटिंग हुई है.
11 बजे तक 37.80% वोटिंग
पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हुआ है. मालदा में 41.58 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, कोलकाता नॉर्थ में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई है.
सुबह 9:31 बजे तक बंगाल में 16 फीसदी वोटिंग
कोरोना संकट के बीच बंगाल के आखिरी चरण में सुबह 9:31 बजे 16.04 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच नई सरकार बनाने को लेकर काफी जोश नजर आ रहा है.
#WestBengalElections2021 | 16.04% voter turnout recorded till 9:31 am. pic.twitter.com/vlBswY3tLf
— ANI (@ANI) April 29, 2021
यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में
9:15 AM– महाजति सदन ऑडिटोरियम के पास फेंका गया बम
उत्तरी कोलकाता में आज महाजति सदन ऑडिटोरियम के पास एक बम फेंका गया है. चुनाव आयोग ने घटना का विवरण मांगा है.
West Bengal: A bomb was hurled near Mahajati Sadan Auditorium in north Kolkata today. Election Commission has sought details of the incident. Details awaited. pic.twitter.com/hbhikPorZo
— ANI (@ANI) April 29, 2021
8:40 AM– बीजेपी उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ”यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं. TMC के गुंडों ने बहुत से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की है. कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है.”
West Bengal: BJP candidate from Malda, Gopal Chandra Saha cast his vote at a polling booth in the constituency. He says, "There was a public rally on April 18 in Sahapur where I was shot & taken to hospital. It was done by either TMC or Congress goons. There is 'jungle raj' here" pic.twitter.com/QyWe1DJek5
— ANI (@ANI) April 29, 2021
8:14 AM– बीरभूम के मतदान केंद्र संख्या-188 पर EVM में आई तकनीकी समस्या
बंगाल में बीरभूम के मतदान केंद्र संख्या 188 पर EVM में तकनीकी समस्या के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हुआ. एक व्यक्ति ने बताया, ”मैं यहां 6 बजे सुबह से खड़ा हूं और 7:30 हो गया लेकिन अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है, बोला गया है कि मशीन खराब है.”
Voting began with a half an hour delay due to a glitch in the EVM, at polling booth number 188 in Birbhum.
Voters are casting their votes for the eighth and final phase of #WestBengalElections today. pic.twitter.com/eXIp3aZf58
— ANI (@ANI) April 29, 2021
यह भी पढ़े: ‘बॉबी’ से ‘पानसिंह तोमर’ और ऋषि से इरफ़ान तक सिनेमा की सिंफनी
7:52 AM– तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान विधायक का निधन
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. 70 वर्षीय दत्ता 10 दिन पहले कोविड से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर हाल में बीजेपी में शामिल हो गए थे. दत्ता 2016 के विधानसभा चुनाव में नादिया जिले के तेहत्ता क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
7:40 AM- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला
विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, ”इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा. सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं.”
यह भी पढ़े: IPL 2021 SRH VS CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट से जीता मैच
7:25 AM– पीएम ने की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “पश्चिम बंगाल में आज अंतिम चरण का चुनाव है. मैं लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना वोट डालने और लोकतंत्र के त्योहार में शामिल होने की अपील करता हूं.”
7:15 AM- आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: कुछ घंटों में बदला फैसला,29 से खुल जाएंगे सरकारी दफ्तर