सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में अब तीन दिन लॉकडाउन

0
230

लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए योगी सरकार सख्त हो गई है. और अब यूपी में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन ,मुख्यमंत्री ने जताया शोक

यूपी में बढ़ाया गया लॉकडाउन का दायरा

यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ाया गया है. अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. वीकेंड के अलावा आगे दिनों में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 824 नए केस

कोरोना को लेकर पिछले दिनों यूपी में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. चार दिन पहले यूपी में एक दिन के अंदर 38 हजार से ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया था. हालांकि अगले दिन से कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है.

यह भी पढ़े: पीलीभीत : पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 824 नए केस सामने हैं. एक दिन पहले 32,933 केस मिले थे. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 3109 केस कम हुए है.

तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को ज्यादा रही. 35 हजार 903 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 86 हजार 588 सैंपल्स की जांच की गई थी.

99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई

उन्होंने बताया कि, यूपी में अब तक 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि, यूपी में 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.वैक्सीन की दूसरी डोज भी 2,11,30,88 लोगों को दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान,17 जिलों में 33205 पदों के लिए 2.10 लाख उम्मीदवार मैदान में 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here