Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3289

IPL 2021 : पंजाब और चेन्‍नई के बीच मैच के बाद प्‍वाइंट टेबल में खासी उलटफेर, CSK को हुआ बड़ा फायदा

0

द लीडर : Indian Premier League 2021 के पहले हफ्ते में शुक्रवार को खेले गए पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच के बाद प्वाइंट टेबल में खासी उलटफेर हुआ है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली जीत हासिल की. इसके साथ ही वह प्वाइंट टेबल में 2वें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि पंजाब किंग्स हार का सामना करने के बाद 7वें नंबर पर पहुंच गई है.

पहले पायदान पर है रॉयल चैलेंजर बैंगलौर

रॉयल चैलेंजर बैंगलौर (RCB) इस आइपीएल सीजन में अभी तक पहले पायदान पर है. उसने अब दो मैच खेले हैं, जिसमें जीत दर्ज की है. चार प्वाइंट के साथ उसका प्रदर्शन अब तक सबसे अच्छा रहा है. ने पहले मुंबई इंडियंस (MI) और फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शिकस्त देकर बढ़त हासिल की है.

आइपीएल के 14वें सीजन का स्‍कोरबोर्ड – सोशल मीड‍िया

एक भी मैच नहीं जीत सकी है सनराइजर्स

आइपीएल के पहले हफ्ते में प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) है. क्योंकि सनराइजर्स आइपीएल के 14वें सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और रॉयल चैलेंजर बैंगलौर से मैच हारने के बाद वह आठवें स्थान पर पहुंच गई है.

मुंबई तीसरे तो दिल्ली चौथे स्थान पर

आइपीएल के 14वें सीजन में एक हफ्ते के बाद एक-एक मैच जीतकर मुंबई इंडियंस (MI) तीसरे, जबकि दिल्ली कैपिटल (DC) चौथे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर को तो दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दो-दो प्वाइंट हासिल किए है.

ये टीमे भी एक मैच में दर्ज कर चुकी हैं जीत

इस सीजन में अब तक रॉयल चैलेंजर बैंगलौर ने ही दो मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का खाता भी नहीं खुल सका है. बाकी की टीमें एक मैच में जीत दर्ज करा चुकी है. इसके चलते राजस्थान रॉयल्स (RR) 5वें, कोलकाता नाइट राइडर 6वें और पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर है.

#CoronaVirus: संकट में महाराष्ट्र, 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग

0

मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,729 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 398 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: बेकाबू कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस, 1341 ने तोड़ा दम

सीएम उद्धव ने लगाया पीएम मोदी को फोन

कोरोना से गहराते संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना से व्याप्त हालात के बीच ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी.

महाराष्ट्र में 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत

उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में 1200 से 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. स्थिति आपात है और ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए.

कोरोना की चपेट में सोनू सूद

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में अब चर्चित अभिनेता सोनू सूद भी आ गए है.  एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर जानकारी दी.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसइ की तर्ज पर फैसला, तकनीकी संस्थानों की परीक्षा स्थगित

महराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना से हालात ज्यादा खराब होते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा 63,729 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दिल्ली में 19486, छत्तीसगढ़ में 14912, और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे ने की थी बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोगों को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द दी जाए. इसके साथ ही लोगों को ऑक्सीजन, और बेड जैसी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं. इस बैठक में बीएमसी कमिश्नरर आईएस चहल भी शामिल थे. चहल ने कहा कि मुंबई में 153 कोविड अस्पतालों में 20,400 बेड हैं. अगले सप्ताह तक इसे बढ़ाकर 22,000 करेंगे.

यह भी पढ़े: लखनऊ में कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सूची जारी, इन नम्बरों पर करें संपर्क

उन्होंने कहा कि, रोजाना मुंबई में आठ से दस हजार के बीच मामले आ रहे हैं. वहीं रोजाना ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की भी संख्या 10 हजार के आसपास है. फिलहाल 3900 बेड मौजूद हैं.

गैर जरूरी सर्जरी टालने के सुझाव

महाराष्ट्र स्टेट कोविड टास्क फोर्स के चेयरपर्सन डॉ. संजय ओक ने सुझाव दिया है कि अस्पताल में गैर जरूरी सर्जरी टाल दी जाए जिससे की ऑक्सीजन बचाए जा सके. उन्होंने कहा कि हालांकि इसपर फैसला स्थानीय स्तर पर मरीज की हालत के आधार पर ही लिए जाएंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई हिस्सों में ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: यूपी में 35 घंटे का ‘लॉकडाउन’, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

 

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने छेड़ी प्लाज्‍मा डोनेट कराने की मुहिम, जिसे देश के हर शहर तक मजबूत करके रोकी जा सकती मौतों की संख्या

0

द लीडर : कोरोना का तांडव देख रहे हैं. अस्पताल में बेड नहीं. शमशान घाट अटे पड़े हैं. कई चिताएं एक साथ धधक रही हैं. कब्रिस्तानों में कब्र बनाने वालों का संकट है. लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत अन्य जगहों से ऐसी खबरें आम हैं. मां-बाप, भाई-बहन, दोस्त. हर कोई एक-दूसरे की मदद कर पाने में असहाय हैं. इसी बेबसी का बोझ दिल में दबाए सिसक रहे हैं. इस मलाल के साथ-काश कुछ कर पाते. (Poet Imran Pratapgadhi Campaigned Plazma Donated)

लेकिन ऐसा भी नहीं कि आप किसी के लिए कुछ नहीं कर सकते. आप किसी की जान बचा सकते हैं.

मशहूर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक मुहिम शुरू की है. वो ये कि जो मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. उन्हें प्लाज्‍मा डोनेट कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. एक टीम बनाई है. जो लोगों से संपर्क कर रही है. उन्हें समझा रही है कि कैसे प्लाज्‍मा किसी जिंदगी बचा सकता है.


इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री की विचारधारा ने हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी की हत्या की है-हम कभी समझौता नहीं कर सकते-राहुल गांधी


 

शुक्रवार को इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने फेसबुक पेज पर एक मैसेज जारी किया. उन्होंने लिखा ‘ रमजान का पाक महीना चल रहा है. आप सबसे एक गुजारिश है. अगर आपके जानने वालों में से कोई कोरोना से ठीक हो चुका है. तो उनसे संपर्क करिये. और उन्हें प्लाज्‍मा डोनेट करने के लिए तैयार करिये. उनका दिया एक बोतल खून किसी की जिंदगी बचा सकता है. अगर ऐसा कोई साथी आपके संपर्क में है. तो मुझे इनबॉक्स करें. हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी. और जरूरतमंदों तक प्लाज्‍मा पहुंचाने में मदद करेगी.’

इमरान प्रतापगढ़ी की इस गुजारिश को खूब सपोर्ट मिल रहा है. सैकड़ों लोग सामने आए हैं. जिन्होंने प्लाज्‍मा डोनेट करने या कराने का हौसला दिखाया है. शनिवार को इमरान ने ऐसे सभी लोगों के जज्बे को सलाम किया. ये कहते हैं कि मेरी टीम प्लाज्‍मा की जरूरत पता चलने पर संबंधित जिले के इच्छुक दानकर्ता से संपर्क करेगी. यानी जिस जिले में किसी मरीज को प्लाज्‍मा की जरूरत पड़ती है, तो उसी जिले के दानकर्ता द्वारा उनकी मदद की जाएगी.

इमरान की मुहिम से जुड़कर बचा सकते जिंदगियां

ये मुश्किल इम्तिहान है. मौत के तांडव ने कई घर उजाड़ डाले हैं. हादसों से लोग टूट चुके हैं. अस्पतालों से लेकर शमशान तक चीत्कारें गूंज रही हैं. इसलिए ये वक्त डटकर साथ खड़े होने का है. इमरान की प्लाज्‍मा दान करने की मुहिम के साथ जुड़ने का है. उसे आगे बढ़ाने का है. लोगों ये समझाने का है कि प्लाज्‍मा दान करके वे किसी की जान बचा सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और कोविड-गाइडलाइन के पालन करने और कराने का है.



 

अब जेल से बाहर आने वाले हैं लालू यादव

0

रांची। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है.  अब वो कुछ शर्तों के साथ जल्दी ही बाहर होंगे। चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रामो को झारखंड हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है.

बता दें कि, जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत प्रदान की है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसइ की तर्ज पर फैसला, तकनीकी संस्थानों की परीक्षा स्थगित

गौरतलब है कि चाईबासा और देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में पूर्व में ही लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल चुकी है.

चारा घोटाला मामले से संबंधित अन्य मामलों में लालू यादव को पहले से जमानत मिली हुई है. चईबासा और देवघर कोषागार मामले में लालू को पहले से ही जमानत मिली हुई है. दोरांडा कोषागार के मामले में अब भी ट्रायल जारी है. अब लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

यह भी पढ़े: बेकाबू कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस, 1341 ने तोड़ा दम

झारखंड कोर्ट ने लगाई ये शर्त

जमानत देने के साथ ही कई शर्त भी रखें हैं, जिन्हें लालू यादव को मानना होगा. कोर्ट आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे. वहीं, इस दौरान उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके का बांड भरना होगा.

जल्द ही जेल के बाहर आएंगे लालू यादव

इधर, आरजेडी सुप्रीमो की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि लालू यादव की मिली जमानत का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा स्वागत करती है. जीतन राम मांझी उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे. उन्होंने हमेशा इस चीज का जिक्र भी किया है कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही स्वस्थ होकर हमसब के बीच में आएं. आज उनको जमानत मिली है यह खुशी का माहौल है. जमानत के बाद अब वह समूचित इलाज कराकर जल्द ही हम सबों के बीच में आएंगे.

यह भी पढ़े: दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, 20 से 25 अप्रैल के बीच पीक पर होगा कोरोना, एक बार फिर घटेंगे केस

 

बेकाबू कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस, 1341 ने तोड़ा दम

0

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है.

यह भी पढ़े: यूपी में 35 घंटे का ‘लॉकडाउन’, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

डरावने होते जा रहे कोरोना के आंकड़े

देश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना के रिपोर्ट किए जा रहे आंकड़े और ज्यादा डरावने होते जा रहे हैं. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं. और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस. दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े: मोदी की अपील – कुम्भ को अब प्रतीकात्मक ही रखें, ज्यादातर संतो ने किया स्वागत

सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं. अकेले महाराष्ट्र से 27.15 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. जहां 398 लोगों की जान गई है जबकि दिल्ली में 141 लोगों ने दम तोड़ा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,23,354 लोग ठीक हुए हैं जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले – 1,45,26,609
अबतक ठीक हुए-  1,26,71,220
एक्टिव केस-  16,79,740
कुल मौत का आंकड़ा- 1,75,649
कुल वैक्सीनेशन-  11,99,37,641

यह भी पढ़े: लखनऊ में कोविड संक्रमितो के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सूची जारी, इन नम्बरों पर करें संपर्क

केजरीवाल आज करेंगे समीक्षा बैठक

कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले आज सुबह अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था, कोरोना के चलते आज और कल दिल्ली में कर्फ़्यू है. कृपया इसका पालन करें. हम सबको मिलके करोना को हराना है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखा पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कोरोना संकट के बीच कुछ कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन सरकारी सप्लाई के अलावा ओपन मार्केट में भी मुहैया कराई जाए जिससे इच्छुक लोगों को भी वैक्सीन की डोज आसानी से मिल सके. उन्होंने लिखा कि, हमें वैक्सीन को लेकर काफी डिमांड है. लेकिन केवल सरकारी सप्लाई के चलते हर किसी को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर : पुरानी किट से हो रही कोरोना के नए म्यूटेंट की जाँच

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोविड संक्रमित, रोशन जैकब को मिला चार्ज

0
लखनऊ। कोरोना सूबे की राजधानी पर कहर बनकर टूटा है जिससे लखनऊ जिलाधिकारी भी नही बच पाए,लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की परिवार सहित कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभिषेक प्रकाश के परिवार के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने के बाद आईएएस अफसर रोशन जैकब को लखनऊ के जिलाधिकारी का चार्ज दिया गया है।
अभिषेक प्रकाश होम आइसोलेशन में हैं। लखनऊ का चार्ज सचिव स्तर की अधिकारी 2004 बैच की आईएएस रोशन जैकब को दिया गया है। उन्होंने लखनऊ की कमान संभाल ली है।इसके पहले लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। प्रकाश ने खुद इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है। जानकारी के अनुसार कल रात उन्हे ज्ञात हुआ कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर यह जानकारी सार्वजनिक की।

यूपी में 35 घंटे का ‘लॉकडाउन’, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के केस की चेन तोड़ने के लिए आज रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़े: दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, 20 से 25 अप्रैल के बीच पीक पर होगा कोरोना, एक बार फिर घटेंगे केस

आवश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं सुचारू रहेंगी

बता दें कि, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला किया है। इस दौरान सिर्फ स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम होगा। आवश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं सुचारू रहेंगी, जबकि आगरा मंडल के सभी बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय आदि बंद रहेंगे।

मुख्य सचिव ने कोरोना कर्फ्यू के संबंध में दिए जरूरी निर्देश

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना कर्फ्यू के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य स्वाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी।

यह भी पढ़े: लखनऊ में कोविड संक्रमितो के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सूची जारी, इन नम्बरों पर करें संपर्क

इस अवधि में जिले स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर और चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन और फॉगिंग की जाएगी।

बिना मास्क के घूमने पर कटेगा चालान

वहीं मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए। इसका पालन नहीं करने पर पहली बार 1000 रुपये जुर्माना और दूसरी बार अधिकतम 10,000 रुपये तक जुर्माना किया जाए। मास्क की अनिवार्यता लागू कराने के लिए थानाध्यक्षों को उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े: कायमखानी मुस्लिम शासक, जिन्होंने गौ हत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध

यूपी के डीजीपी समेत तीन आईपीएस पॉजिटिव

यूपी के डीजीपी समेत तीन आईपीएस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डीजीपी अवस्थी होम आइसोलेशन में हैं। इधर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

लखनऊ में कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सूची जारी, इन नम्बरों पर करें संपर्क

0
लखनऊ।। कोरोना वायरस का इलाज सरकारी अस्पताल के साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी संभव हो गया है। योगी सरकार में कोरोना वायरस के इलाज के अब आपको सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जाएगा। सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।
वही लखनऊ में 1600 बेड के तीन नए कोविड अस्पताल बनाये जा रहे हैं। 1000 बेड का कोविड अस्पताल डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर डीआरडीओ के सहयोग से बनाया जाएगा । वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ लखनऊ में 600 बेड के 2 अस्थाई अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कोविड मरीजों के इलाज के लिये कानपुर रोड स्थित हज हाउस व फैजाबाद रोड स्थित गोल्डन हाउस ब्लॉसम रिजॉर्ट को भी कोविड अस्पताल के लिए अधिकृत किया गया है।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीईटी किट,ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा।
यही नहीं यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी। यह सभी निजी अस्पताल कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए first point of contact की तरह कार्य करेंगे।
इन निजी अस्पतालों में मिलेगा इलाज
जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है। इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है। जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं।
इन नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क
जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर भी जारी कर दिया गया है। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए।
एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल – डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
एवन हॉस्पिटल-खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
अपोलो मेडिक्स.- प्रमित मिश्रा- 8429029801
कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम-8318527150
फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक-सलमान खालिद- 9935672929
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल-डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
किंग मेडिकल सेंटर-डॉ. अभय सिंह- 9415328915
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266
पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर-आशुतोष पांडेय-9670588871
राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे-9415162686
संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल-योगेश शुक्ला- 9450407843
वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383

दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, 20 से 25 अप्रैल के बीच पीक पर होगा कोरोना, एक बार फिर घटेंगे केस

0

लखनऊ। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण  के मामलों के बीच थोड़ा परेशान करने वाली खबर आई है. कोरोना  पर नजर रख रहे विशेषज्ञों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में कोरोना पीक पर होगा.  कोरोनावायरस को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने जहां अगले चार हफ्तों को बेहद अहम बताया है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर : पुरानी किट से हो रही कोरोना के नए म्यूटेंट की जाँच

 

वहीं आईआईटी कानपुर की टीम ने गणितीय मॉडल के आधार पर कहा है कि, देश में कोरोना की लहर 20 से 25 अप्रैल के बीच अपनी ऊंचाई पर होगी.

दूसरी लहर पहले से ज्‍यादा खतरनाक

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्‍यादा खतरनाक दिखाई पड़ रही है. अब तक कोरोना के केस ने दो लाख के आंकड़े को छू लिया है. अभी भी संकट कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि, हमारी टीम ने जो गणितीय मॉडल से कोरोना पर नजर रखी है.

 

उसके मुताबिक 20 से 25 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा दो लाख तक पहुंचना चाहिए था. हालांकि हालात काफी बदल चुके हैं. पीक वैल्यू बदलती जा रही है. हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि 20 से 25 अप्रैल के बीच कोरोना पीक पर होगा. इसके बाद थोड़ी राहत मिलने लगेगी.

यह भी पढ़े: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्‍मारक अगले आदेश तक बंद

मई के अंत तक बेहतर होगी स्थिति

प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि, 25 अप्रैल के बाद कोरोना से राहत मिलना शुरू हो जाएगी और एक्टिव केस कम होने लगेंगे. उन्‍होंने कहा कि, मई के अंत तक स्थिति बेहतर होने लगेगी. प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि, सभी राज्‍यों में एक सामान्‍य स्थिति ही दिखाई देगी. जहां कोरोना के केस सबसे ज्‍यादा हैं, वहां भी मई के अंत तक हालात सामान्‍य होने लगेंगे.

मौजूदा लहर पिछली लहर से इस मायने में अलग है कि, रोजाना दर्ज की जा रही मौतें इस बार संक्रमण की दर के मुकाबले कम हैं. वैक्‍सीन आ जाने के बाद लोगों ने लापरवाही बरती, जिसके कारण ही कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हुआ.

इस बार संक्रमण के मुकाबले कम है मौत का आंकड़ा

प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि, इस बार मौत का आंकड़ा कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है. पिछली बार जब देश में एक लाख कोरोना केस हुए थे. तभी मौत का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंचने लगा था. इस बार दो लाख केस होने पर भी मौत का आंकड़ा एक हजार तक नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़े: दिल्ली में रात 10 बजे से लगा वीकेंड लॉकडाउन : जाने कैसे मिलेगी इससे छूट ?

इस लहर की पीक वैल्यू क्या है?

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि, हमारे पीक की वैल्यू रोजाना दो लाख नए संक्रमण थी जो कि, 15 अप्रैल को ही आ चुकी है. हमने 20 से 25 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा आने की उम्मीद जताई थी. ऐसे में पीक वैल्यू बदलती जा रही है. यह पीक वैल्यू कैसे तय होती है? इस पर उन्होंने बताया कि, हम कोरोना की विशेषताओं को ध्यान में रखकर इसे तय करते हैं. इसमें रोजाना के संक्रमण डेटा के अलावा बिना लक्षण वाले मामलों और पाबंदियों की स्थिति को भी ध्यान में रखते हैं.

यह भी पढ़े: एक्‍टर अर्जुन कपूर की इस ख्वाहिश को सात साल बाद स‍िंंगर दर्शन रावल ने किया पूरा…

मुंबई और गुजरात के इन मंदिर-मस्जिदों में बन गए कोविड अस्पताल, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का मंदिर प्रबंधन को धन्यवाद

0

द लीडर : ये मुश्किल वक्त है. चहुं ओर चीत्कार मची है. लखनऊ से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात तक कोरोना मौत का तांडव मचाए है. सरकारी व्यवस्था की आलोचना कर सकते हैं. लेकिन ये समय एक साथ डटकर खड़े होने का है. पिछले दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना में एक वाक्य सर्वाधिक चर्चा में है. वो ये कि वोट मंदिर के लिए दिया. फिर अस्पताल और स्कूल कैसे बनेंगे.

इस बीच देश के दो मंदिर-मस्जिदों ने शानदार पहल की है. मुंबई के श्री स्वामी नारायण मंदिर को प्रबंधन ने कोविड अस्पताल के रूप में बदल दिया है. इलाज का खर्च मंदिर प्रबंधन उठाएगा. दूसरी तस्वीर गुजरात के वडोदरा शहर की है. जहांगीरपुरा की मस्जिद में कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां कोविड मरीज भर्ती हैं. सरकारें निष्ठुर होती हैं. ये कोई नयी जानकारी नहीं है. लेकिन ये समय-एक दूसरे की मदद करने का है. दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने भी यही अपील की है. मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क लगाएं. भीड़-भाड़ से बचें.