प्रधानमंत्री की विचारधारा ने हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी की हत्या की है-हम कभी समझौता नहीं कर सकते-राहुल गांधी

0
266

द लीडर : कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कहने पर देश ने थाली बजाई-लाइट जलाईं. ये प्रधानमंत्री हैं, जो अर्थव्यवस्था, लोगों की रक्षा करने के बजाय थाली बजवा रहे थे. और मीडिया के लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे. राहुल गांधी बंगाल के दार्जलिंग में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई. लाखों लोग मर गए. प्रेस वालों ने कुछ बोला? ये रखवाले हैं. इनका काम देश की रक्षा करने का है. सब के सब बिक गए हैं. 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाते हैं. भाईयो बहनों बात को समझो. ये नरेंद्र की सरकार नहीं है. ये दो-तीन उद्योगपति मित्रों की सरकार है. इनको-प्रधानमंत्री को सिर्फ भाषा देना आता है.

नोटबंदी, जीएसटी को लेकर भी प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने कहा कि कोई एक व्यक्ति है, जिसे नोटबंदी-जीएसटी का फायदा मिला हो. हमें बताएं. छोटे बिजनेस तबाह हो गए.


इसे भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं इतिहास में हज 40 बार रद किया जा चुका है, जानिए क्यों हुआ ऐसा


 

उन्होंने कहा कि ये सच्चाई है कि आज देश अपने युवाओं के लिए रोजगार पैदा नहीं कर पा रहा है. नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना में अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. जब हिंदुस्तान के लाखों मजदूर, पैदल हजारों किलोमीटर चल रहे थे. उसी वक्त नरेंद्र मोदी अपने मित्रों को लाखों-करोड़ों रुपये की छूट दे रहे थे.

जनता के नाम पर एक रुपया नहीं है. दुनिया में तेल के दाम नीचे जा रहे हैं. हिंदुस्तान पेट्रोल-डीजल के दाम ऊपर जा रहे हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है. फिर आप बंगाल में आकर कहते हो कि युवाओं को रोजगार दूंगा.

राहुल ने कहा कि इनका सिर्फ एक ही काम है. ताली बजाओ. मेरा काम हो गया. उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपया दिया आपको. हमने दिया. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हमारी सरकार ने सहायता दी. हम जानते हैं कि छोटे दुकानदारों के बिना अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती. नरेंद्र मोदी के मित्र जो पूंजीपति हैं. वे देश नहीं चला सकते. आप लोग चला सकते हैं.


इसे भी पढ़ें –  कोरोना वायरस ने बढ़ा दिया हज 2021 का खर्च, उमरा के लिए जरूरी नहीं वैक्सीन


 

राहुल ने कहा कि संसद में बोलने नहीं देते. भाषण नहीं दे सकते. चुनाव आयोग को बर्बाद कर दिया.
ये आपको बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

एक बात याद रखिए, हमने-कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस के साथ कभी समझौता नहीं किया है. नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. क्योंकि नरेंद्र मोदी जानते हैं कि कांग्रेस की सिर्फ एक संगठन नहीं है. कांग्रेस एक विचारधारा है. हमारी विचारधारा की लड़ाई है.

और उनकी विचारधारा ने हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी की हत्या की है. हम कभी भी उनके साथ समझौता नहीं कर सकते हैं. राहुल ने कहा कि मर जाएंगे पर कभी उनसे समझौता नहीं करेंगे. ये लड़ाई मरते दम तक लड़ेंगे.

राहुल ने कहा कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है. उसका रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. बीजेपी मुझे नहीं कमजोर कर सकती है. मैं बीजेपी के खिलाफ खड़ा हो सकता हूं. इसका कारण है. मैंने अपनी जिंदगी में एक रुपया नहीं चोरी किया है. यही वजह राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here