नहीं मिली चोकसी को जमानत कोर्ट ने कहा भाग सकता है

0
243

 

द लीडर डेस्क।

मेहुल चोकसी की अपहरण और पिटाई की फर्जी कहानी पर डोमिनिका का हाई कोर्ट बहुत नहीं पसीजा। महंगे वकीलों और विपक्ष के नेताओं की कोशिशों के बावजूद। उसकी जमानत मंजूर नहीं हुई क्योंकि कोर्ट इस तर्क से सहमत था कि वह जमानत मिलते ही भाग सकता है। अब उसके पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प है तब तक वह न्यायिक हिरासत में ही रहेगा। फिलहाल वह कोर्ट की अभिरक्षा में इलाज के नाम पर अस्पताल में भर्ती है।

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी और भगोड़े हीरा करोबारी मेहुल चौकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जमानत देने से इनकार का दिया। हाईकोर्ट का कहना था ऐसे में चौकसी के भागने का खतरा है।
इससे पहले चौकसी के वकीलों ने कोर्ट में तर्क दिया कि एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल जमानत का हकदार है, क्योंकि उस पर लगाए गए आरोप जमानती धाराओं के तहत आते हैं। वकीलों ने यह भी तर्क दिया कि चौकसी की सेहत ठीक नहीं है। ऐसे में जमानत राशि लेकर उसे बेल दी जानी चाहिए।
सरकारी पक्ष ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि चौकसी फ्लाइट रिस्क पर है और इंटरपोल ने उसके खिलाफ नोटिस जारी कर रखा है। अगर उसे जमानत दी गई, तो उसके भागने का खतरा बना रहेगा। इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए।
इधर मेहुल की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जेबरिका के आरोपों का मेहुल की पत्नी प्रीति ने खंडन किया है। जेबरिका ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में मेहुल पर फर्जी आइडेंटिटी बताने और किडनैपिंग की झूठी थ्योरी रचने जैसे आरोप लगाए थे। बारबरा का कहना था कि वह ज्वैलरी दिखा कर उसके साथ फ़्लर्ट कर रहा था। उसकी दी गई ज्वैलरी भी नकली थी और वह छह महीने से उसे बिजनेस करने के लिए मनाने में लगा था। इस प्रकरण में अभी तक बारबरा को कोर्ट में गवाही के लिए नहीं बुलाया गया। बारबरा एंटीगुआ में ही है और मीडिया से बात भी कर रही है। बारबरा की इन बातों पर गुरुवार को प्रीति ने जवाब दिए। प्रीति का कहना है कि उनके पति को बदनाम किया जा रहा है।

मेहुल चौकसी एंटीगुआ-बारबुडा में रह रहा था। लेकिन 23 मई को वह अचानक लापता हो गया और दो दिन बाद डोमिनिका में पकड़ा गया था। वह साल 2018 से ही एंटीगुआ में नागरिक के तौर पर रह रहा है।
चौकसी का दावा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड बारबरा जेबरिका के साथ था। उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। किडनैपर्स ने उसे पीटा भी, लेकिन इस पूरी घटना के दौरान जेबरिका ने उसकी कोई मदद नहीं की। इससे साफ पता चलता है कि वह अपहरण की साजिश में शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here