यूपी : राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा डेढ़ साल से फ्रीज डीए

द लीडर हिंदी,लखनऊ।प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं जाहिर सी बात है कि सरकार किसी को भी नाराज नहीं रखना चाह रही। जिसके चलते अब राज्य कर्मचारियों को डेढ़ साल से फ्रीज डीए दिया जाएगा। इससे 15 लाख से अधिक कर्मियों को डीए व वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा वहीं 12 लाख से अधिक पेंशनरों को डीआर का लाभ मिलेगा

जनवरी 2020 से वेतन वृद्धि के नाम पर शून्य पर चल रहे राज्य कर्मचारियों को अगले 7 महीने में 3 बार महंगाई भत्ता के साथ ही एक सालाना वेतन वृद्धि का लाभ मिलना तय है। अगले महीने जुलाई में महंगाई भत्ता करीब 11 फीसदी मिलने की उम्मीद है। जुलाई में ही तीन फीसदी सालाना वृद्धि का लाभ भी राज्य कर्मियों को मिलने की उम्मीद है।

पिछले साल कोरोना काल के बाद जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते के भुगतान पर राज्य सरकार ने रोक रोक लगा दी थी। उस समय यह घोषणा की गई थी कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते के भुगतान के साथ ही जनवरी 2020 ,जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को जोड़ा जाएगा इन तीनों का एरियर सरकार नहीं देगी।

राज्य कर्मियों को मिलने वाले तीनों महंगाई भत्ते का योग करीब 11 फ़ीसदी बन रहा है। जिसके अगले महीने जुलाई में मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार जैसे ही डीए व डीआर देने की अधिसूचना जारी करेगी उसके बाद राज्य सरकार भी इसकी घोषणा कर देगी। डीए और वेतन वृद्धि के बजट का इंतजाम भी किया गया है। बताया जाता है कि जुलाई में डीए और वेतन वृद्धि के भुगतान पर खजाने पर 3000 करोड़ का भार आएगा।

वही जुलाई 2021 का डीए/डीआर भी करीब 4 फीसदी बन रहा है। बताया जाता है कि केंद्र सरकार डीए /डीआर के इस किश्त का भुगतान अक्टूबर-नवंबर तक देने की तैयारी में है ।जिसके बाद ही जनवरी 2022 के डीए/डीआर का भुगतान करने का समय आ जाएगा इस प्रकार विधानसभा चुनाव तक तीन बार डीए और सालाना वेतन वृद्धि के रूप में वेतन बढ़ोतरी का राज्यकर्मियों को लाभ मिलेगा।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।