देश में 24 घंटे में 84 हजार नए केस, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

0
230

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 84 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो करीब 70 दिन में अब तक एक दिन में आने वाले सबसे कम नए केस हैं. जबकि मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं.

यह भी पढ़े: Pulitzer award : जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का वीडियो बनाने वाली डेरनेला फ्रेजियर को मिला स्पेशल पुलित्ज़र सम्मान

24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 95.07 प्रतिशत हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 11 लाख से कम एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में आए कुल नए केस- 84,332
24 घंटे में कुल ठीक हुए – 1,21,311
24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,002
देश में संक्रमितों का आंकड़ा- 2,93,59,155
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,79,11,384
कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 3,67,081
भारत में अब कुल एक्टिव केस- 10,80,690
कुल वैक्सीनेशन – 24,96,00,304

यह भी पढ़े:  Power Bank App cyber crime: 400 करोड़ से ज्यादा की ठगी,दिल्ली, यूपी, बेंगलुरु में 19 पकड़े, चीन में है गैंग की जड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के मामलों में 78 फीसदी कमी हुई है. 24 राज्यों में प्रतिदिन मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है. इस सप्ताह कोरोना के मामलों में 31 फीसदी की कमी देखी गई है. पांच राज्यों से 69.07% केस सामने आ रहे हैं जो कुल नए मामलों का 18.69% है.

इन राज्यों में 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस

तमिलनाडु- 15,759 केस
केरल- 14,233 केस
महाराष्ट्र- 11,766 केस
कर्नाटक- 8,249 केस
आंध्र प्रदेश- 8,239 केस

यह भी पढ़े:  लक्षद्वीप : साउथ एक्ट्रेस आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का केस

दिल्ली में घटे कोरोना केस, संक्रमण की दर 0.31%

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने में प्रतिदिन सामने आने मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.31 प्रतिशत रह गई है.

कोरोना मामलों में कमी से न बरते लापरवाही- हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि, कोविड-19 के मामलों में कमी आने से लोगों में ढिलाई का भावना नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने, सही से इसे नहीं पहनने और कोविड के संबंधित नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही महामारी की दूसरी लहर आई.

यह भी पढ़े:  यूपी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी BJP, सरकार से संगठन तक कई पदों पर समायोजित किए जाएंगे भाजपाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here