Pulitzer award : जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का वीडियो बनाने वाली डेरनेला फ्रेजियर को मिला स्पेशल पुलित्ज़र सम्मान

0
237

 

द लीडर डेस्क।

सिटिजन जॉर्नलिस्म का दौर है।कभी आम आदमी भी वो सच सलीके से परोस देता है जिसे पेशेवर पत्रकार भी नहीं कर पाते। पुलित्जर अवॉर्ड्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि एक आम नागरिक को ये सम्मान दिया गया है। अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हत्या का वीडियो बनाने वाली अश्वेत लड़की डेरनेला फ्रेजियर को इस बार पुलित्जर ने स्पेशल कैटेगरी में अवॉर्ड दिया है। अमेरिका के मिनेपोलिस में पिछले साल 25 मई को अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड को एक पुलिस अफसर ने दम घोंटकर मार डाला था। पुलिस अफसर की इस वहशियाना हरकत को 17 साल की अश्वेत लड़की डेरनेला फ्रेजियर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। बाद में यह वायरल हुआ और अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया गया।
जॉर्ज फ्लायड पर मामूली धोखाधड़ी का आरोप था। 25 मई 2020 को पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। वो घर पर नहीं मिले। लौटते वक्त एक कार के किनारे दिखे तो पुलिस ने उन्हें घेरकर गिरा दिया। डेरेक चौविन नाम के पुलिस अफसर ने जॉर्ज की गर्दन पर अपना घुटना रख दिया और उन्हें दबाने लगा। यह सिलसिला 8 मिनट चला। आखिरकार जॉर्ज की मौत हो गई। कुछ दूरी पर मौजूद फ्रेजियर ने पुलिस की इस हरकत का वीडियो बनाया। ये कुछ ही घंटे में वायरल हो गया।
चौविन का मामला जब अदालत पहुंचा तो यही वीडियो पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने सबूत के तौर पर पेश किया। फोरेंसिक जांच में साबित हो गया कि वीडियो असली और उसी दिन का है, जब जॉर्ज की हत्या हुई। इसके बाद अमेरिका में काफी हिंसा हुई। दुनियाभर में ब्लैक लाइव्स मैटर के बैनर तले आंदोलन चला।


पुलित्जर बोर्ड ने कहा- फ्रेजियर ने जॉर्ज की हत्या का वीडियो बनाकर साहस की मिसाल पेश की है। हम ये जान पाए हैं कि पुलिस किस हद तक वहशियाना तरीके अपनाती है। फ्रेजियर की इस कोशिश के चलते ही दुनिया का ध्यान इस मुद्दे पर गया।

वैसे, इस बार अवॉर्ड्स पर महामारी का मुद्दा ही छाया रहा।पहले यह पुरस्कार 19 अप्रैल को दिए जाने थे। बाद में इन्हें री-शेड्यूल करके 11 जून किया गया। ये पुरस्कार 1917 से दिए जा रहे हैं।
पुलित्जर पुस्कार पत्रकारिता क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। मशहूर अखबार प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने 1917 में इसकी शुरुआत की थी। कोविड-19 महामारी और फ्लॉयड की हत्या के बाद देश-दुनिया में हुए विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी खबरें साझा करने वाले कई अन्य मीडिया संस्थानों को भी सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को 15 हजार डॉलर (लगभग 11.25 लाख रुपये) का नगद इनाम दिया जाएगा।
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का खुलासा करने वाले अखबार ‘द मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून’ को साल 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एटलांटिक को पुलिस अत्याचार पर विश्लेषण आधारित रिपोर्टिंग के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया।

किसको किस कैटेगरी में मिला

इन्वेस्टिगेटिव रिर्पोटिंग : बोस्टन ग्लोब के पांच पत्रकारों को।
फिक्शन-अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित उपन्यासकारों में शुमार लुइस एर्ड्रिक को उनके उपन्यास ‘द नाइट वॉचमैन’ के लिए फिक्शन श्रेणी के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बायॉग्रफी– कटोरी हॉल के ‘द हॉट विंग किंग’ को ड्रामा, जबकि लेस पेन और तमारा पेन के ‘द डेड आर राइजिंग’ को आत्मकथा श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
एक्सप्लेनेटरी रिपोर्टिंग– ऐंड्रू चंग, लॉरेंस हर्ली, ऐंड्रिया जनूटा, जाइमी डाओवेल, जैकी बॉट्स, (रॉयटर्स)
ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफर– असोसिएटेड प्रेस स्टाफ
फीचर फोटोग्राफी- एमीलियो मोरेनाटी, असोसिएटेड प्रेस
म्यूजिक– तानिया लिओन, स्ट्राइड
नॉन-फिक्शन– डेविड जूकीनो, विलमिंगटन्स लाई
पोएट्री– नटैली डिऐज, पोस्टकोलोनियल लव पोअम
इतिहास-मार्सिया चैटलेन, फ्रैंचाइजी
ड्रामा– कटोरी हॉल, द हॉट विंग किंग
पब्लिक सर्विस– द न्यूयॉर्क टाइम्स
ऑडियो रिपोर्टिंग– लीसा हेगन, क्रिस हेग्जल, ग्रैहम स्मिथ, रॉबर्ट लिटल
एडिटोरियल राइटिंग– रॉबर्ट ग्रीन
क्रिटिसिज्म– वेज्ली मॉरिस, न्यूयॉर्क टाइम्स
कॉमेंटरी– माइकल पॉल विलियम्स, रिचमंड टाइम्स डिस्पैच
फीचर राइटिंग– मिचेल एस जैकसन, रनर्स वर्ल्ड
फीचर राइटिंग-नाजा रोस्त, कैलिफोर्निया संडे मैगजीन
इंटरनैशनल रिपोर्टिंग– मेघा राजगोपालन, ऐलिसन किलिंग, क्रिस्टो बुशेक
नैशनल रिपोर्टिंग- द मार्शल प्रॉजेक्ट, एएलडॉटकॉम, इंडीस्टार, इनविजिबल इंस्टिट्यूट
लोकल रिपोर्टिंग– कैथलीन मैकग्रोरी, नील बेदी, टैंपा बे टाइम्स.
इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग– मैट रोशेलू, वर्नल कोलमन, लॉरा क्रिमाल्डी, इवान एलेन, ब्रेंडेन मैकार्थी, द बॉस्टन ग्लोब
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग-स्टार ट्रिब्यून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here