यूपी में कोरोना पर कंट्रोल! बीते 24 घंटे में महज 524 नए मामले

0
255

द लीडर हिंदी, लखनऊ | कोरोना वायरस की दूसरी लहर मई में तांडव मचाने के बाद जून में अब ढलान पर पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं और दैनिक मामले घटकर एक लाख से नीचे आ चुके हैं.

यही कारण है कि देशभर के तमाम राज्यों में जिंदगी आम हो चली है. लॉकडाउन की अवधि में खत्म हो चुकी है और देश अनलॉक के दौर में चला गया है. लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. अभी संक्रमण के मामले एक लाख के आसपास हैं तो वायरस की वजह से हो रही मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं.

यह भी पढ़े – देश में 24 घंटे में 84 हजार नए केस, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

ऐसे में लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है.

यूपी में बीते 24 घंटे में महज 524 नए मामले

यूपी में कोरोना पर कंट्रोल होता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में महज 524 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1757 लोग डिस्चार्ज हुए. यूपी में रिकवरी रेट 98.1 फीसदी हो गया है. सक्रिय केस भी 10 हजार से हो गए हैं.

यह भी पढ़े – Pulitzer award : जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का वीडियो बनाने वाली डेरनेला फ्रेजियर को मिला स्पेशल पुलित्ज़र सम्मान

कोरोना महामारी की दूसरी वेव में अब तक 719 डॉक्टरों की मौत

 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव में 719 डॉक्टरों की मौत हुई है. बिहार में सबसे ज़्यादा 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों ने जान गंवाई है.

यह भी पढ़े – प्रयागराज में ‘संजय’ का बोलबाला,क्षेत्र तो कई है पर जिम्मेदार का एक नाम ‘संजय’,जानें संजय के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here