लक्षद्वीप : साउथ एक्ट्रेस आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का केस

द लीडर : Lakshadweep, Actress Ayesha Sultana Booked In Sedition Case. दक्षिण सिनेमा की अभिनेत्री आयशा सुल्ताना के खिलाफ लक्षद्वीप में ‘राजद्रोह’ का केस दर्ज किया गया है. राज्य की भाजपा इकाई के अध्यक्ष अब्दुल खादर की तहरीर पर पुलिस ने आयशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-124 ए (राजद्रोह) और 153 बी के तहत मामला दर्ज किया है. एक मलयालम न्यूज चैनल पर बहस के दौरान केंद्र पर टिप्पणी को लेकर ये कार्रवाई हुई है. जिसमें आयशा ने कथित तौर पर ये कहा कि लक्षद्वीप में संक्रमण फैलाने के लिए केंद्र ने ‘जैविक हथियार’ का इस्तेमाल किया है.

आयशा सुल्ताना लक्षद्वीप की एक्टिविस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं-जो वर्तमान प्रशासक प्रफुल खोडा पटेल की ओर से लाई गई नीतियों के खिलाफ मुखर हैं. और लगातार अपने फेसबुक पेज पर लक्षद्वीप में जारी विरोध-प्रदर्शन के फोटो-वीडियो साझा कर रही हैं. आयशा के एफबी पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

प्रफुल पटेल, पिछले साल दिसंबर में लक्षद्वीप के प्रशासक नियुक्त हुए थे. इसके बाद उन्होंने राज्य में कई नई नीतियां लागू की हैं. जिसमें कोरोना की पहले चरण में लागू बंदिशों को हटाना भी शामिल है. आयशा के मुताबिक उन्होंने इन्हीं बंदिशों को हटाए जाने को लेकर जैविक हमले की टिप्पणी की थी.


क्या 95 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले केंद्र शासित राज्य “लक्षद्वीप’ पर हिंदुत्ववादी एजेंडा थोपना चाहते हैं प्रशासक प्रफुल पटेल


 

करीब डेढ़ महीने पहले लक्षद्वीप का विवाद देश की नजर आया था, जब यहां स्थानीय मछुआरों के शेड गिराए गए थे. सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की खूब आलोचना हुई थी.

दरअसल, द्वीप की नई नीतियों के मुताबिक समंदर किनारे के शेड भी हटाए जाने हैं. इसके अलावा राज्य में शराब बंदी खत्म कर दी गई है. कुछ और कड़े नियम भी लागू किए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी का आलम है.

इसको लेकर लक्षद्वीप के पूर्व प्रशासक उमेश सिंघल ने गृहमंत्रालय को एक पत्र लिखा था, जिसमें द्वीप के हालात पर ध्यान देने का आग्रह किया था. आयशा ने सिंघल के इस पत्र को भी साझा किया है.


लक्षद्वीप के प्रशासक बनकर गए गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री प्रफुल खोडा की नीतियों ने कैसे शांत टापू पर तूफान खड़ा कर दिया


 

राज्य में बढ़ते विरोध के बीच केरल विधानसभा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है, जिसमें प्रशासक पद से प्रफुल पटेल को हटाए जाने का केंद्र से आग्रह किया गया है. इसके अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस भी केंद्र सरकार को इस मुद्​दे पर हस्तक्षेप करने की अपपील कर चुके हैं.

लक्षद्वीप में प्रशासन की नीतियों के विरोध में धरना देते स्थानीय निवासी. फोटो साभार आयशा सोशल प्लेटफॉर्म

लेकिन लक्षद्वीप के संकट का अब तक कोई हल नहीं निकला है. इसी को लेकर स्थानीय युवाओं ने अलग अंदाज में प्रदर्शन शुरू किया है. वे समंदर के अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटेल को न हटाए जाने तक इसे जारी रखने की बात कह रहे हैं. दूसरे लोग घरों के बाहर और अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

लक्षद्वीप में प्रशासन की नीतियों के विरोध में धरना देते स्थानीय निवासी. फोटो साभार आयशा सोशल प्लेटफॉर्म

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…