ममता बनर्जी से मिलकर राकेश टिकैत ने मांगा समर्थन, कहा- विपक्ष को मजबूत करने की जरूरत

0
273

कोलकाता। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राकैश टिकैत ने ममता बनर्जी से उनके आंदोलन को समर्थन करने की मांग की.

यह भी पढ़े :  महंगाई बेलगाम, तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 11 जून को कांग्रेस का हल्लाबोल

राकेश टिकैत ने सीएम ममता को दी बधाई

राकेश टिकैत ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों को इतनी बड़ी जीत के लिए बधाई देता हूं. मैं यहां की सीएम ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं. हमें विपक्ष को मजबूत करने की जरूरत है. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए हम बेहतर समन्वय की जरूरत है.

किसानों के समर्थन में ममता बनर्जी

वहीं ममता बनर्जी ने हमें समर्थन का आश्वसन दिया है. उन्होंने कहा कि, हम ममता दीदी से आग्रह करने आए हैं किं आपने बड़े दुश्मन को हराया अब आप ऐसा मॉडल तैयार करें जिसे सब फॉलो करें.

यह भी पढ़े :  Colonel Mahboob Ahmad : सुभाष चंद्र बोस की फौज के वो महबूब कर्नल, जिनके कानों में आखिरी सांस तक गूंजता रहा जय हिंद

ममता बनर्जी ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हमने असेंबली में भी रिजॉल्यूशन करके इसको बर्खास्त किया है. मैंने कृषि आंदोलन किया, भूख हड़ताल की. किसान आंदोलन जबतक चलेगा तब तक इसका समर्थन करेंगे.

दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करूंगी- ममता

ममता ने कहा कि, मुझे अपील की गई है कि मैं इस बारे में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करूं. कोरोना के बाद हम इस बारे में बात करेंगे. ममता ने कहा कि, हम कोशिश करेंगे कि सभी को इस संबंध में पत्र दिया जाए.

यह भी पढ़े :  दिल्ली में ‘जहां वोट-वहां वैक्सीनेशन’ अभियान शुरू, जानें क्या बोले सीएम केजरीवाल

सरकार वापस ले कृषि कानून- ममता

ममता ने सवाल किया कि, किसानों से सरकार बात क्यों नहीं कर रही है. सरकार तीनों काला कानून वापस ले. उन्होंने कहा कि, कोविड से लेकर किसान तक पूरा हिंदुस्तान भुगत रहा है. कोरोना को लेकर सरकार की गलत नीति के चलते बहुत लोग मारे गए.

वैक्सीन पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जिंदगी से खेल रही

उन्होंने कहा कि, एक-एक दिन यूपी में डेडबॉडी मिल रही है. वैक्सीन पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जिंदगी और मौत का खेल कर रही है. ममता ने कहा कि इसलिए मैं विपक्ष के सभी लोगों से अपील करूंगी कि सभी लोग एकजुट हों.

यह भी पढ़े :  #BirsaMunda: गुलामी के खिलाफ उलगुलान की सीख देने वाले आदिवासियों के ‘भगवान बिरसा’

किसान यूनियन को मैं मदद दूंगी- ममता

किसान यूनियन को जो भी मदद चाहिए होगी मैं देने के लिए तैयार हूं. हमसब एक साथ रहें तो अच्छा होगा. ममता ने कहा कि, आगरा में ऑक्सीजन नहीं देकर लोगों को मार दिया, ये क्या है? पीएम क्यों क्रेडिट लेते हैं फिर? ममता ने कहा कि हमने अबतक दो करोड़ लोगों को टीका दिया है.

पीएम से सिर्फ भाषण छोड़कर कुछ नहीं मिला- ममता

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी से सिर्फ भाषण छोड़कर कुछ नहीं मिला. ममता ने कहा कि हम एक ही बात कहना चाहेंगे कि मोदी साहब को हटाना चाहेंगे. इस दौरान यशवंत सिन्हा ने भी तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

यह भी पढ़े :  Power Bank App के नाम पर 250 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई देशों में फैला है जाल, नोएडा से पकड़ा एक सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here