महंगाई बेलगाम, तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 11 जून को कांग्रेस का हल्लाबोल

0
301

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 11 जून को देश भर के पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। विरोध का केंद्र राजस्थान होगा, जहां फरवरी में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गई थी।

यह भी पढ़े: जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर किया स्वागत

केंद्र की गलत नीतियों का विरोध

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में मंहगाई बेलगाम हो गई है. और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

कोरोना काल में महंगाई की मार

उन्होंने कहा कि, बढ़ती महंगाई के खिलाफ 11 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़े:  UP Politics : योगी को मिला बड़ा ब्राह्मण चेहरा, जितिन प्रसाद BJP में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका

पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा

डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। आज देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जैसे सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

2 मई से अब तक 22 बार बढ़े तेल के दाम

2 मई से अब तक 22 बार पेट्रोल-डीजलके दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 6.34 रुपये प्रतिलीटर डीजल 5.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस साल अब तक पेट्रोल करीब 13 फीसदी महंगाा हो गया है।

यह भी पढ़े:  #BirsaMunda: गुलामी के खिलाफ उलगुलान की सीख देने वाले आदिवासियों के ‘भगवान बिरसा’

मुंबई, भोपाल में पेट्रोल ने बनाया शतक

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, भोपाल में पेट्रोल ने शतक बना दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर, राजस्थान के श्री गंगानगर और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पेट्रोल के दाम 106 रुपये रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 95.56, डीजल 86.47 रू. प्रति लीटर

राजधानी दिल्ली में आज 9 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 95.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.47 रुपये प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़े:  राजस्थान की राजनीति में फिर उठे बगावत के सुर, पायलट के समर्थन में जितेंद्र सिंह

इन राज्यों में 100 के पार तेल

वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल 101.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम 95.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.32 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल के दाम 96.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.15 रुपये प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़े:  देर से लिया गया मुफ्त कोरोना टीकाकरण का फैसला: मायावती का केंद्र सरकार पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here