देर से लिया गया मुफ्त कोरोना टीकाकरण का फैसला: मायावती का केंद्र सरकार पर हमला

0
231

लखनऊ, द लीडर हिंदी | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कोविड-19 से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण के फैसले को ‘देर आए, दुरुस्त आए’ ठहराते हुए कहा कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “देश में कोरोना महामारी के प्रकोप की दूसरी लहर के अति-घातक सिद्ध होने के बाद अब आगे इससे बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए ‘मुफ्त’ टीकाकरण का केन्द्र का फैसला देर से सही लेकिन उचित कदम है. हालांकि बसपा इसकी मांग शुरू से ही करती रही है. अब आगे इस काम को काफी मुस्तैदी से करने की जरूरत है.”

यह भी पढ़े – मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका HC में 11 जून तक टली जमानत पर सुनवाई

यह भी पढ़े – कोरोना को मात… देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए केस, 2219 की मौत

बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा, “सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का उपाय है. इससे इनकार व लापरवाही अनुचित व जानलेवा है.

इसे राजनीति, आशंका, आरोप-प्रत्यारोप और श्रेय लेने-देने आदि से भी दूर रखकर केवल जनहित में तत्परता से काम करना ही समय की मांग है. अब बिना समय गंवाए इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान देना जरूरी है.”

बता दें कि बीएसपी प्रमुख मायावती कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की नीति पर लगातार सवाल उठाती रही हैं. काफी समय से वो यह मांग भी कर रही थीं कि लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए.

ये भी पढ़ें – मायानगरी में मॉनसून की दस्तक, सड़कें हुई जलमग्न, भारी बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here