मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका HC में 11 जून तक टली जमानत पर सुनवाई

0
268

द लीडर हिंदी। डोमिनिका हाईकोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत पर सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी है. कोर्ट ने चोकसी की कानूनी टीम द्वारा दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की थी.

यह भी पढ़े: कोरोना को मात… देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए केस, 2219 की मौत

सरकारी पक्ष ने चोकसी की याचिका पर जताई आपत्ति

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष ने चोकसी की याचिका पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कोर्ट से याचिका ख़ारिज करने की मांग की थी. चोकसी की स्थानीय कानूनी टीम की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाईकोर्ट के जज वायनाटे एड्रियन रॉबर्ट्स के सामने जमानत की सुनवाई हुई.

चोकसी की कानूनी टीम में जूलियन प्रीवोस्ट, वेन नोर्डे, वेन मार्श और कारा शिलिंगफोर्ड-मार्श शामिल हैं. डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लोक अभियोजन निदेशक (डीपीपी) शेरमा डेलरिम्पल द्वारा रिप्रेजेंट किए गए सरकारी पक्ष ने चोकसी की याचिका पर कड़ी आपत्ति जताई है.

यह भी पढ़े: यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय देश के नए निर्वाचन आयुक्त

डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने कही ये बात

वहीं इस मामले पर डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि, मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और आगे की कार्रवाई के बारे में अदालत फैसला करेगी.

23 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था चोकसी

13,500 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद 23 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था.

यह भी पढ़े: Power Bank App के नाम पर 250 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई देशों में फैला है जाल, नोएडा से पकड़ा एक सदस्य

मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि, मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस में अपनी कथित पिटाई को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है. मेहुल चोकसी का कहना है कि एंटीगुआ पुलिस से होने का दावा करने वाले 8-10 लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसका फोन, घड़ी और बटुआ छीन लिया.

30 मई को डोमिनिका की जेल से मेहुल चोकसी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वो अपनी चोट के निशान दिखाता नज़र आ रहा था. उसके हाथ पर चोट के निशान थे.

यह भी पढ़े: UNGA President : मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद बने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here