कोरोना को मात… देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए केस, 2219 की मौत

0
311

नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 92 हजार 596 नए कोरोना केस आए और 2219 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: मायानगरी में मॉनसून की दस्तक, सड़कें हुई जलमग्न, भारी बारिश का अलर्ट

1.62  लाख लोगों ने कोरोना को दी मात

वहीं देश में 24 घंटे में एक लाख 62 हजार 664 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 72,287 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले सोमवार को 86,498 केस दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही देश में आज लगातार 27वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं.

बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए

8 जून तक देशभर में 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 76 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

यह भी पढ़े:  Power Bank App के नाम पर 250 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई देशों में फैला है जाल, नोएडा से पकड़ा एक सदस्य

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 90 लाख 89 हजार
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 75 लाख 4 हजार 126
कुल एक्टिव केस- 12 लाख 31 हजार 415
कुल मौत- 3 लाख 53 हजार 528

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.21 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है.

महाराष्ट्र में कोविड मामलों में गिरावट

महाराष्ट्र में कोविड से रोजाना मरने वालों की संख्या अधिक रही और मुंबई में मरने वालों की संख्या 15,000 के पार पहुंच गई, हालांकि संक्रमण के ताजा मामले कम आए. सोमवार को घोषित 340 मौतों की तुलना में, राज्य में मंगलवार को 702 मौतों की जानकारी मिली, जिसमें 295 ताजा और 407 पिछली मौतें शामिल हैं.

यह भी पढ़े:  UNGA President : मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद बने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष

मुंबई में लगातार 10वें दिन नए संक्रमण चार अंक के स्तर से नीचे रहे, सोमवार को 730 मामले आए थे, अगले दिन 682 आए, जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 712,055 हो गई. एक दिन पहले 28 मौतें हुई थीं, जो घटकर सात हो गई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में अब तक 15,006 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here