बरेली में बड़ा हादसा, किला पुल पर रोडवेज ने रौंदे कई वाहन

0
41

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में शनिवार दोपहर किला पुल पर बड़ा हादसा हो गया. सीतापुर डिपो की रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए. रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर ऑटो और ई-रिक्शा को रौंद दिया. फिर सामने से आ रही एसी शताब्दी बस से जा टकराई. रोडवेज बस के एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारने से पुल पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और पुल पर जाम लग गया.

रोडवेज बस की चपेट में कई वाहन आने से आठ लोग घायल हो गए. राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर हादसे के दौरान कोई भी वाहन पुल से नीचे गिर जाता तो बड़ी घटना हो जाती. गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि सीतापुर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली की तरफ से आ रही थी. किला पुल पर चढ़ते वक्त बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए और वो ई-रिक्शा समेत ऑटो को टक्कर मारते हुए शताब्दी बस से जा टकराई.हादसे में आठ लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/in-bareilly-obscene-behavior-with-a-woman-by-applying-holi-colors-application-letter-given-in-ssp-office/

हादसे के बाद किला पुल पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटवाय.इसके बाद यातायात सुचारू हो सका. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर कोई भी वाहन से पुल से नीचे गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता.गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.