होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी, डॉक्टर की सलाह के बिना न करें ये काम

0
479

नई दिल्ली। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार ने बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों को लेकर विशेष ध्यान दिया है।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में तीसरी बार कोरोना के नए मामले 4 लाख पार, 24 घंटे में 3,920 की मौत

केंद्र ने स्पष्ट किया है कि, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज बिना किसी डॉक्टरी सलाह के किसी भी दवा का प्रयोग न करें। सोशल मीडिया पर इलाज के तौर तरीकों पर विश्वास न करें। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

होम आइसोलेशन इन्हें जरूरी

  • डॉक्टर बताएंगे कि, आपको हल्का लक्षण है या लक्षण रहित संक्रमण है।
  • संक्रमित व्यक्ति का पूरा परिवार नियमानुसार 14 दिन क्वारंटीन रहेगा।
  • रोगी की देखरेख के लिए एक व्यक्ति दिनभर रहे, डॉक्टर से लागातार संपर्क में रहें।
  • 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज जिन्हें बीपी, मधुमेह, हृदय, किडनी समेत अन्य बीमारियां हैं वो डॉक्टरी सलाह के बाद ही होम आइसोलेशन में रहेंगे।
  • संक्रमित के संपर्क में रहने वाला हर व्यक्ति डॉक्टरी सलाह के बाद एचसीक्यू दवा खाएगा।

यह भी पढ़े: यूपी में बीते पन्द्रह दिनों में चार भाजपा विधायकों का निधन,रायबरेली के सलोन क्षेत्र से भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

होम आइसोलेशन में इलाज

  • संक्रमित व्यक्ति हमेशा अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे। तकलीफ होने पर डॉक्टर से बात करें।
  • संक्रमण के साथ कोई दूसरी बीमारी है तो डॉक्टरी सलाह के बाद उसकी भी दवा जारी रखें, अपने मन से दवा न बंद करें।
  • संक्रमित को बुखार, खांसी, नाक बहना और अन्य तकलीफें हैं तो लक्षणों को नियंत्रित करने की दवा नियमित लेते रहें।
  • मरीज दिन में कम से कम दो बार गरारा करें और भाप लें, इससे श्वांस नलिका साफ रहेगी।

दवा से नहीं उतर रहा बुखार

बुखार पैरासिटामॉल 650 एमजी से दिन में चार बार लेने के बाद भी नियंत्रित नहीं हो रहा है तो डॉक्टर से बात करें। डॉक्टरी सलाह पर स्टेरॉयड का इस्तेमाल करें। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आइवरमेक्टिन दवा का इस्तेमाल जरूर करें। बुखार और खांसी लगातार 5 दिन बाद भी है, तो इन्हेलेशन से दी जाने वाली दवाएं लें।

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बंगाल आने वाले यात्रियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट

रेमडेसिविर सिर्फ डॉक्टर की निगरानी में

नई गाइडलाइन में सरकार ने एक बार फिर कहा है कि, होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग रेमडेसिविर का इस्तेमाल न करें। ये डॉक्टर की निगरानी में ही लगेगी। मुंह से खाने वाला स्टेरॉयड हल्के लक्षण में नहीं लेनी है। बुखार और खांसी जैसे संक्रमण के सात दिन बाद भी है तो डॉक्टर से विमर्श के बाद ही स्टेरॉयड की हल्की डोज ले सकते हैं।

दस दिन बाद आइसोलेशन से मुक्ति

नई गाइडलाइन के अनुसार पहली बार लक्षण आने के दस दिन बाद मरीज स्वस्थ महसूस कर रहा है, तो होम आइसोलेशन खत्म कर सकता है। बिना लक्षण वाले रोगी सैंपल देने के दस दिन बाद आइसोलेशन खत्म कर सकते हैं, ध्यान रहे, इससे तीन दिन पहले बुखार नहीं आना चाहिए। आइसोलेशन पूरा होने पर जांच की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here