20 जुलाई 21 के बाद अंतरिक्ष में पिकनिक मनाएंगे पैसे वाले लोग

0
238

द लीडर डेस्क।

अगर आपके पास मोटी रकम है तो एस्ट्रोनॉट बने बिना आप अंतरिक्ष में पिकनिक मनाने जा सकते हैं। ऐसी पहली पिकनिक 20 जुलाई को होने जा रही है लेकिन इसमें मात्र एक सामान्य आदमी होगा। इस एक सीट के लिए दो दिन पहले अमेज़ॉन के मालिक और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम कर रही ब्लू ओरिजिन कंपनी के भी मालिक जेफ बेजॉस ने नीलामी की हरी झंडी दे दी है।

जेफ बेज़ोस

इस कंपनी ने न्यू शेफर्ड नाम का यान बनाया है जो इंसान को धरती से 100 किलोमीटर दूर धरती के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर तक ले जाएगा। 11 मिनट वहां रुककर पिकनिक में गया यात्री महसूस करेगा कि उसके शरीर का तो कोई भार ही नहीं है और फिर लौट आएगा।
एक सीट की नीलामी शुरू हो चुकी 12 जून को खुली बोली लगेगी। जो जीतेगा उसे तीन दिन तक प्रशिक्षण देने के बाद सैर कराई जाएगी। यानी कुल पिकनिक चार दिन की है।प्रशिक्षण टेक्सास में स्थित कंपनी के लांच साइट पर दिया जाएगा। कंपनी का न्यू शेफर्ड रॉकेट एंड कैप्सूल कॉम्बो एक साथ छह यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है । इस कैप्सूल में लगे छह ऑब्जर्वेशन विंडो बोइंग 747 की खिड़की से करीब तीन गुना बड़े होंगे । ब्लू ओरिजिन के अनुसार पूर्णतः स्वचालित इस यान में काफी जगह है और आराम की भी व्यवस्था है।
पांच सप्ताह की ऑनलाइन नीलामी से मिलने वाली राशि कंपनी के फाउंडेशन को दी जाएगी और इस रकम को गणित और विज्ञान की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।

चांद यात्रा की याद में

चांद पर इंसान ने पहला कदम 20 जुलाई 1969 में रखा था। बेज़ास की कंपनी ने इसकी 52 वीं सालगिरह मनाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान की यह तारीख तय की है।
अब तक दुनिया 569 दक्ष लोग ही पृथ्वी की सीमा से बाहर जा पाए हैं। अब तो भीड़ लगने वाली है। 2012 से इस मिशन पर काम कर रही ब्लू ओरिजिन बिना क्रू के एक दर्जन बार इस यात्रा की रिहर्सल कर चुकी है। कंपनी साइट पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं। 18मीटर ऊंचे और 4 मीटर इस यान को बार बार इस्तेनल किया जा सकता है। इस एक बूस्टर से छोड़ा जाता है।

 

और भी है होड़ में 

अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए सिर्फ ब्लू ओरिजिन ही कोई निजी कंपनी नहीं है। एलन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन और रिचर्ड ब्रानसन की वर्जिन गैलेक्टिक होल्डिंग्स इंक भी अंतरिक्ष यात्रियों को आकर्षित करने की स्पर्धा में हैं। स्पेस एक्स को चांद और मंगल की भी तैयारी में है। वर्जिन गैलेक्टिक 2022 के शुरू में इसी तरह करिश्मा करने वाली है। एलोन मस्क की कंपनी तो इसी साल प्रयास करेगा। रूस की एनर्जिया स्पेस कारपोरेशन का इरादा 2023 में स्पेसवॉक कराने का इरादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here