#CoronaVirus: देश में तीसरी बार कोरोना के नए मामले 4 लाख पार, 24 घंटे में 3,920 की मौत

0
226

नई दिल्ली। दिन-ब-दिन कोरोना वायरस देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 4,14,433 नए मामले सामने आए, वहीं 3,920 मरीजों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 4.14 लाख पार पहुंचे हैं.

यह भी पढ़े: यूपी में बीते पन्द्रह दिनों में चार भाजपा विधायकों का निधन,रायबरेली के सलोन क्षेत्र से भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

तीसरी बार कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार

वही यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचे हैं. इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 4,12,618 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था.

तीसरी लहर को लेकर SC का केंद्र सरकार से सवाल

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच इस महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से तैयारियों पर सवाल किया. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि, तीसरी लहर में अगर बच्चे कोरोना से संक्रमित होते हैं तो सरकार के पास उनके इलाज के लिए क्या प्लान है.

बच्चे संक्रमित हुए तो क्या माता-पिता अस्पताल में रहेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि, अगर बच्चे संक्रमित हुए तो क्या माता-पिता अस्पताल में रहेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये सवाल भी किया कि, क्या हम नए ग्रेजुएट डॉक्टर और नर्स का तीसरी लहर के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: तो इंग्लैंड में सितंबर में होंगे आईपीएल के बाकी 31 मैच! चार कॉउंटी क्लब तैयार

कर्नाटक में कोरोना का गंभीर संकट

कोरोना का गंभीर संकट कर्नाटक में भी बना हुआ है. बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 49,58 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना से 328 लोगों की मौत हुई. राज्य की राजधानी बेंगलुरू में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है, जहां 23 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं.

केरल में नए मामले 42 हजार पार

दक्षिण के राज्य केरल में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन में केरल में कोरोना के 42,464 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 63 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में फिलहाल 3.91 लाख के करीब एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: 151 और बने कोरोना का ग्रास, 8517 नए संक्रमित देहरादून नें 109 की जान गई

तमिलनाडु में 24,898 नए कोरोना मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 24,898 नए कोरोना मामले, 21,546 रिकवरी और 195 मौतें दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 12,97,500
  • कुल रिकवरी: 11,51,058
  • मृत्यु: 14,974
  • सक्रिय मामले: 1,31,468

आंध्र प्रदेश में 21,954 नए कोरोना मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 21,954 नए कोरोना मामले, 10,141 रिकवरी और 72 मौतें दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 12,28,186
  • कुल रिकवरी: 10,37,411
  • मृत्यु: 8446
  • सक्रिय मामले: 1,82,329

राजस्थान में161 मौतें दर्ज 

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 17,532 नए मामले, 16,044 रिकवरी और 161 मौतें दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 7,02,568
  • कुल रिकवरी: 4,99,376
  • मृत्यु: 5182
  • सक्रिय मामले: 1,98,010

यह भी पढ़े: #IndianCorona – रेलवे ने लंबी दूरी की 28 ट्रेनों को किया रद्द: पढ़ें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में आज 13,846 नए कोरोना मामले, 377 डिस्चार्ज और 212 मौतें दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 8,16,489
  • कुल रिकवरी: 1,30,553
  • मृत्यु: 9950
  • सक्रिय मामले: 1,31,245

हरियाणा में 14,840 नए कोविड मामले

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 14,840 नए कोविड मामले, 12,246 रिकवरी और 177 मौतें दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 5,73,815
  • कुल रिकवरी: 4,52,836
  • मृत्यु: 5,137
  • सक्रिय मामले: 1,15,842

मध्य प्रदेश में 12,421 नए कोरोना मामले

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,421 नए कोरोना मामले, 12,965 रिकवरी और 86 मौतें दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 6,37,406
  • कुल रिकवरी: 5,42,632
  • मृत्यु: 6160
  • सक्रिय मामले: 88,614

यह भी पढ़े: वैक्सीनेशन की रफ्तार में न हो रुकावट: महामारी का जायजा लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में 20,028 मरीज डिस्चार्ज हुए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,133  नए मामले आए. वहीं, इस दौरान 20,028 मरीज डिस्चार्ज हुए और 335 मरीजों की मौत हो गई. इस समय दिल्ली में सक्रिय मामले 90,629 हैं.

गुजरात में ठीक होने वाले मरीजों की बड़ी संख्या

गुजरात में काफी दिनों बाद कोरोना के नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज बढ़े हैं. प्रदेश में कोरोना के 12,545 नए केस आए, जबकि 13,021 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना से 123 लोगों की जान गई है. गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद से सामने आ रहे हैं, जहां 3800 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं.

पंजाब में 8,874 नए कोरोना मामले

वहीं, पंजाब में पिछले 24 घंटों में 8,874 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 154 मौतें  हुई हैं. यहां एक दिन में 5,126 मरीज डिस्चार्ज किए गए. पंजाब में कोरोना के कुल मामले 4,16,350 हो गए जिसमें 66,568 सक्रिय मामले हैं.

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में लॉकडाउन घोष‍ित, CM ने कहा, ’15 मई तक सबकुछ रहेगा बंद ‘

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here