उत्तराखंड: 151 और बने कोरोना का ग्रास, 8517 नए संक्रमित देहरादून नें 109 की जान गई

0
211

 

द लीडर देहरादून

तारीख छह मई गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में सर्वाधिक 8517 संक्रमित मिले और अस्पतालों में भर्ती 151 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें से 109 शव देहरादून के अस्पतालों से निकले। ये सब आंकड़े अपने आप में रिकॉर्ड हैं। एहतियातन देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 10 तारीख तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। ये पूरे जिले में लागू है। बाकी जिलों के कुछ कुछ क्षेत्र कर्फ्यू में हैं। इस व्यवस्था को लॉक डाउन का नाम नहीं दिया गया है क्योंकि ये नाम बदनाम हो चुका है


इससे पहले बुधवार पांच मई को 7783 नए संक्रमित मिले थे। पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। इसी माह अप्रैल में एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार 12 वीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, पांच बार छह हजार, तीन बार सात हजार और पहली बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। टीके आ गए हैं तो आज 493 केंद्र में 55885 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 342 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। सरकारी रिकॉर्ड में एक्टिव केस 62911 बताए गए हैं और ये आंकड़ा हकीकत से बहुत दूर है। 4548 लोग बुधवार को कोरोना को हराने में सफल रहे। अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 220351 हो गया, 3293 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
बुधवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 3123 नए संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1130, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, उत्तरकाशी में 389, चमोली में 348, चंपावत में 276, टिहरी में 256, अल्मोड़ा में 229, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, बागेश्वर में 109 नए संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here